23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khatron Ke Khiladi 14 के ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाएंगे ये 2 सेलेब्स, जान लें टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. रोहित शेट्टी के शो का विनर कौन होगा, ये जानने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा. वहीं, फिनाले में कौन खास गेस्ट होंगे, इसकी जानकारी सामने आयी है.

Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो कलर्स पर 27 जुलाई को शुरू हुआ था और इसमें 12 सेलेब्स ने भाग लिया. हर एपिसोड के साथ शो और भी ज्यादा रोमांचक होता गया. कई टर्न एंड ट्विस्ट से भरे शो का इस सीजन विनर कौन बनेगा, ये जानने के लिए दर्शक बेताब है. चलिए आपको बताते हैं इसके आखिरी एपिसोड के बारे में.

कब है खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले 15 सितंबर 2024 को होगा. हालांकि इसका टेलीकास्ट अभी नहीं होगा. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, फिनाले 28 सितंबर को दर्शक टीवी पर देख पाएंगे.

टॉप 3 फाइनलिस्ट कौन हो सकते हैं

गॉसिप टीवी के एक ट्वीट की मानें तो, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में टॉप 3 में करणवीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी हो सकते हैं. तीनों में से कोई एक ही विनर बन सकता है. हालांकि ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है.

खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले में कौन होगा खास गेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केकेके 14 के ग्रैंड फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी आने वाली फिल्म जिगरा को प्रमोट करते दिखेंगे. मूवी का टीजर जारी हो चुका है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें आलिया और वेदांग भाई-बहन के किरदार में दिखे है. फैंस के लिए फिनाले काफी जबरदस्त होने वाला है.

खतरों के खिलाड़ी 14 में किस सेलेब्स ने लिया भाग

इस सीजन शो में खतरों से खेलते कृष्णा श्रॉफ, असीम रियाज, गशमीर महाजनी, नियति फतनानी, निमृत कौर अहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट करण वीर मेहरा और शिल्पा शिंदे दिखे.

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14: आसिम और अभिषेक कुमार की लड़ाई को लेकर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 10 साल हो गए ये…

Also Rate- Khatron Ke Khiladi 14: सुमोना, निमृत और अभिषेक के बीच हुआ पहला स्टंट, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी को मिला फियर फंदा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel