Aaliyah Kashyap BIRTHDAY: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं. स्टारकिड के बर्थडे पर उनकी सबसे अच्छी दोस्त खुशी कपूर वर्चुअल रूप से शामिल हुई. खुशी ने इस सेलिब्रेशन की एक तसवीर शेयर की है, जिसमें आलिया केक के साथ पोज देते दिख रही है.
खुशी कपूर ने आलिया कश्यप के बर्थडे की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. अपने इंस्टा स्टोरी स्टारकिड ने आलिया के साथ अपने वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. इसमें बर्थडे गर्ल व्हाइट केक के सामने खड़ी दिख रही है. आलिया के आस- पास खूब सारे गुब्बारे दिख रहे है. दोनों के चेहरे पर एक हैप्पीनेस दिख रही है.
खुशी कपूर बेहद उत्साहित और खुश दिखी. उसने ‘हैप्पी बर्थडे’ का स्टिकर भी लगाया और आलिया कश्यप को जन्मदिन की हार्दिक बधाई भी दी. उन्होंने स्टोरी में लिखा, हैप्पी ’21वां मेरा कद्दू.’ साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया. बता दें कि खुशी और आलिया दोनों कई सालों से बेस्ट फ्रेंड है.
आलिया कश्यप ने फिल्मों में इंट्री नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई फैन पेज बने हुए है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी है और वो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ग्लैमरस तसवीरें भी शेयर करती रहती है. स्टारकिड अपने बॉयफ्रेंड शेन के साथ फोटोज भी पोस्ट करती रहती है. आलिया का खुद का यूट्यूब चैनल भी है.
वहीं, बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी काफ ग्लैमरस है. अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ वो काफी मस्ती करते हुए फोटोज पोस्ट करती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी अपना बॉलीवुड डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म के साथ कर सकती है. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी होंगे. फिल्म का नाम फिल्म ‘आर्ची’ होगा और ये नेटफिल्क्स पर रिलीज होगा.