Kingdom Box Office Collection Day 3: सिनेमाघरों में इन दिनों तीन बड़ी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 और साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की एक्शन थ्रिलर किंगडम. जहां एक तरफ बॉलीवुड की दोनों फिल्में रोमांस और कॉमेडी के तड़के के साथ आई है, वहीं साउथ की किंगडम ने जबरदस्त एक्शन के साथ दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है. किंगडम को 31 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसके हिंदी वर्जन को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
बॉक्स ऑफिस की रेस में सबसे आगे
Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, किंगडम ने अपने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करते हुए 18 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. रिलीज के दूसरे दिन 7.5 करोड़ रूपये और तीसरे दिन शनिवार कमाई के मामले में दोनों बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. शनिवार को इसने करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 ने सिर्फ 3.75 करोड़ रूपये और कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने 7.50 करोड़ रूपये कमाए है. तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर के बीच विजय देवरकोंडा की किंगडम बॉक्स ऑफिस की रेस में बहुत आगे निकल चुकी है.
3 दिनों में कमा लिए इतने करोड़
फिल्म को खासतौर पर युवा दर्शकों और एक्शन पसंद करने वालों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. सिर्फ तीन दिनों में ही इसने 33.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. साथ ही यह माना जा रहा है कि रविवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो किंगडम का एक्सटेंडेड वीकेंड खत्म होने तक यह फिल्म 45 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है. साथ ही यह फिल्म एक्टर विजय देवरकोंडा के करियर और हिंदी सिनेमा में उनकी पकड़ मजबूत करने के लिए अहम साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga: प्यार, आंसू और हंसी से भरा ‘पति पत्नी और पंगा’ का पहला एपिसोड, 7 जोड़ियों ने खोले दिल के राज