24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kishore Kumar का कौन सा गाना सचिन तेंदुलकर का है फेवरेट, महान क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा, देखें VIDEO

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सचिन ने किशोर दा का अपना फेवरेट गाना बताया है. साथ ही उन्होंने फैंस से से उनकी पसंद का गाना बताने के लिए कहा है.

Sachin Tendulkar Video On Kishore Kumar Birth Anniversary: आज यानी 04 अगस्त को दिवंगत गायक और अभिनेता किशोर कुमार की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित गायकों में से एक किशोर ने न सिर्फ अपने गाने बल्कि, अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के कारण लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था. वह भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी सुरीली जुबां से निकले तराने आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इस मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर ने उन्हें याद करते हुए अपना फेवरेट गाना बजाकर सुनाया. इसके साथ ही सचिन ने फैंस से उनकी पसंद का गाना बताने के लिए कहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सचिन ने बताया किशोर कुमार का अपना फेवरेट गाना

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘आज किशोर दा की बर्थ एनिवर्सरी पर एक ऐसा गाना लगाने वाला हूं, जिस गाने ने सभी का दिल जीता है. इसके बहुत ही पॉवरफुल लिरिक्स हैं. अभी प्ले करने वाला हूं, लेकिन इससे पहले आप भी किशोर दा का अपना फेवरेट सॉन्ग जरूर शेयर कीजिए. सुनिए इस गाने को…’ सचिन ने बताया कि उनका फेवरेट गाना ‘आने वाला पल जाने वाला है’ है. वीडियो शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में लिखा, किशोर दा की आवाज सीधे दिल तक जाती है. उस्ताद को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ इसके साथ ही उन्होंने फैंस से पूछा कि आपका पसंदीदा किशोरकुमार गाना कौन सा है? सचिन के इस वीडियो पर एक एथलीट नारायण व्यास ने कमेंट किया है. उनका फेवरेट गाना ‘रोते हुए आते हैं सब’ है.

किशोर दा के गानों के आज भी दिवाने लोग

गौरतलब है कि देश के महान गायक किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए. किशोर दा के गानों को आज भी सुना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि पुरानी पीढ़ी के साथ-साथ नई पीढ़ी के लोग भी किशोर दा के गानों को पसंद करते हैं. किशोर दा ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, मराठी, असमी, गुजराती और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में गाने गाए. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन 1987 में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था.

फिल्मी ‘जिद्दी’ के गाने ने किशोर को दी थी पहचान

किशोर कुमार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बॉम्बे टॉकीज नामक फिल्म स्टूडियो में एक कोरस गायक के रूप में शुरू किया, जहां उनके भाई ने काम किया था. कम उम्र में उनकी प्रतिभा को पहचानकर संगीत निर्देशक खेमचंद प्रकाश ने किशोर को फिल्म जिद्दी (1948) के लिए “मरने की दुआएं क्यों मांगू” गाने का मौका दिया. यह गाना उस समय जबरदस्त हिट हुआ, जिसके बाद दिवंगत अभिनेता को कई अन्य प्रोजेक्ट की पेशकश की गई. इस विकास को देखते हुए, किशोर कुमार ने 1949 में मुंबई में बसने का फैसला किया.

किशोर कुमार ने की थीं चार शादियां

किशोर कुमार ने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंदावरकर से शादी की. पहली शादी के वक्त किशोर कुमार की उम्र 21 साल थी. मधुबाला से शादी के लिए किशोर कुमार ने इस्लाम कबूल किया था. उन्होंने अपना नाम बदलकर करीम अब्दुल रख लिया था. लेकिन ये शादी बहुत लंबी नहीं चल पाई. मधुबाला की मौत के बाद किशोर ने 1976 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी कर ली. किशोर कुमार की चौथी पत्नी लीना उनसे उम्र में 21 साल छोटी थीं.

महंगे एक्टर और सिंगर थे किशोर कुमार

किशोर अपने जमाने के सबसे अधिक फीस लेने वाले सिंगर-एक्टर माने जाते हैं. किशोर कुमार को पहली बार 1970 में रूप तेरा मस्ताना गाने के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. किशोर कुमार ने अपने करियर में लगभग 1500 गाने गाए. किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को मुंबई में हुआ था.

यहां देखिए किशोर कुमार के कुछ सदाबहार गाने..

1. मेरे सपनों की रानी (आराधना)

2. चला जाता हूं (मेरे जीवन साथी)

3. दिलबर मेरे कब तक मुझे (सत्ते पे सत्ता)

4. ओ मेरे दिल के चैन (मेरे जीवन साथी)

5. पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले (जॉनी मेरा नाम)

6. एक अजनबी हसीना से (अजनबी)

7. ये शाम मस्तानी (कटी पतंग)

8. मेरे मेहबूब कयामत होगी (मिस्टर एक्स इन बॉम्बे)

9. कह दू तुम्हें या चुप रहू (दीवार)

10. रूप तेरा मस्ताना (आराधना)

Also Read: Kishore Kumar Birth Anniversary: जब किशोर कुमार ने गाया था लता मंगेशकर के हिस्से का गाना, बड़ा रोचक है किस्सा

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel