23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Koffee With Karan Finale: आखिर कौन है करण जौहर की एक्स, आलिया भट्ट के नाम पर Roast हुए निर्माता

कॉफी विद करण का फिनाले एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. लास्ट एपिसोड में काउच पर तन्मय भट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैतो बैठे दिखाई देंगे, जो करण जौहर की टांग खीचेंगे.

करण जौहर का हिट सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan Finale Trailer) इस हफ्ते बंद हो रहा है. अंतिम यानी की 13वें एपिसोड में करण खुद तन्मय भट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत को कॉफी काउच पर स्पॉट किया गया. सभी ने यहां जमकर मस्ती की. अब इस एपिसोड का टीजर रिलीज हो गया है.

करण जौहर को दानिश ने किया रोस्ट

टीजर में दिखाया गया है कि करण जौहर हर जगह आलिया भट्ट का नाम लेते हैं. ऐसे में वह अपने मेहमानों से पूछता है कि क्या सच में मैं आलिया के बारे में बहुत ज्यादा बात करता हुं. दानिश उन्हें रोस्ट करते हुए कहते हैं, शो में आलिया का नाम लगभग उतनी ही लेते है, जितनी बार एक्ट्रेस ने ब्रह्मास्त्र के दौरान ‘शिवा’ कहा था. इस बात को सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

करण के एक्स का नाम किया है

मेहमान यह भी चाहते हैं कि करण अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का नाम बताएं. हाल ही के एक एपिसोड के दौरान, करण ने इस बारे में बात की थी कि कैसे वह अब किसी रिश्ते में नहीं है, लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि वह किसके साथ डेटिंग कर रहे है. वरुण धवन ने यह भी उल्लेख किया कि रिश्ते के दौरान उनका आशीर्वाद हमेशा साथ है. जब निहारिका और अन्य लोगों ने उन्हें यह बताने को कहा कि वह कौन है, तो वे खुद ही डॉट्स में शामिल होने लगे. करण ने कहा कि वरुण को ‘डिफ़ॉल्ट रूप से’ पता चल गया. तन्मय ने पूछा कि क्या इसका मतलब है कि करण डेविड धवन को डेट कर रहे थे. जिसपर करण कहते हैं ना.

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने डीप नेक ड्रेस से इंटरनेट का बढ़ाया पारा, थाई हाई स्लिट पर फैंस की अटकीं नजरें
ये सेलेब्स पहुंचे कॉफी विद करण में

इस सीजन में करण जौहर ने रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, आमिर खान, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, गौरी खान, महीप भावना पांडे, सारा अली खान और जान्हवी कपूर जैसे सितारों को देखा गया. ये सीजन काफी एंटरटेनिंग भी रहा.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel