Krrish 4: कोई मिल गया फिल्म के बाद कृष और कृष 3 फिल्मों को जनता से बहुत प्यार मिला है और बॉक्स ऑफिस में भी सुपरहिट हुई थी. अब कृष 4 की तयारी भी शुरू हो गई है. ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया में प्रीति जिंटा स्क्रीन पर साथ नजर आई थी. इसके बाद कृष और कृष 3 में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. कृष 4 में एक बार फिर से कृष्णा और प्रिया की जोड़ी बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट होने के लिए जल्द ही आने वाली है. राकेश रोशन के सन्यास लेने के बाद ऋतिक रोशन एक्टिंग के साथ डायरेक्टर की भूमिका भी निभा रहे है. इसी बीच आइये जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने वापसी के लिए कितने करोड़ रुपये फीस ले रही है.
ऋतिक रोशन ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है
एक साइट की रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स (YRF) के मदद से कृष 4 को बनाने जा रही है. रोशन और YRF मिलकर एक अच्छी कहानी के साथ सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहती थी, जो इंडियन सिनेमा में कृष और कृष 3 की तरह अपनी जगह बना सके. साथ ही अब तो प्रियंका चोपड़ा ने भी इस फिल्म में प्रिया की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो चुकी है. एक सूत्र ने कहा, ‘ऋतिक और प्रियंका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और काम के समय उनदोनों का रिश्ता हमेशा शानदार रहा है.’ कृष 4 अभी प्री-प्रोडक्शन चरण में है. YRF की VFX की टीम प्रीविजुअलाइजेशन पर काम कर रही है और ऋतिक रोशन कहानी को बेहतर बनाने के लिए राइटर और आदित्य चोपड़ा के साथ काम कर रहे है.
23 साल बाद कृष 4 में जादू की वापसी होगी
यह अभी तक पता नहीं चला है कि कृष 4 में कास्ट को कितना फीस दिया जा रहा है. हालांकि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा 20-30 करोड़ रुपये के बीच फीस ले सकती है. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 में महेश बाबू के साथ काम करने के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस ली है. 2026 में कृष 4 की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. इस बार यह फिल्म और भी खास होने वाला है क्योंकि जादू इस बार फिर से वापस नजर आने वाला है. 23 साल बाद जादू फिर से इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा है. कृष 4 को इंडस्ट्री में सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Tejasswi-Karan Marriage: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा नेटफ्लिक्स के शो में करेंगे सगाई? मां ने किया खुलासा