Kuberaa Box Office Collection Day 8: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. 21 जून को रिलीज हुई इस क्राइम ड्रामा ने पहले ही दिन से दमदार प्रदर्शन किया और अब आठवें दिन तक आते-आते ये फिल्म 100 करोड़ क्लब से सिर्फ एक कदम पीछे रह गई है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में आइए बताते हैं 8वें दिन की कमाई.
कुबेर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
जहां फिल्म का शुरुआती वीकेंड शानदार रहा, वहीं वीकडेज में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. लेकिन फिर भी, ‘कुबेर’ ने 8 दिनों में 68.89 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया है.
अब तक का डेली कलेक्शन
- Day 1: 14.75 करोड़
- Day 2: 16.5 करोड़
- Day 3: 17.35 करोड़
- Day 4: 6.8 करोड़
- Day 5: 5.85 करोड़
- Day 6: 4.4 करोड़
- Day 7: 3.19 करोड़
- Day 8: 0.05 करोड़
ने कलेक्शन- 68.89 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 103.5 करोड़ रुपये
फिल्म ‘कुबेर’ के बारे में
फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है और इसे तमिल व तेलुगु दोनों भाषाओं में शूट किया गया है. धनुष के साथ-साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म दूसरे वीकेंड में कैसा परफॉर्म करती है और क्या यह इंडिया नेट कलेक्शन में भी जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी.