Kuberaa: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘कुबेर’ इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म की दमदार कहानी, शानदार अभिनय और सोशल थ्रिलर प्लॉट ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया है. हाल ही में फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए एक भव्य सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी जैसे दिग्गज भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने धनुष को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
चिरंजीवी ने की धनुष की तारीफ
" #Dhanush is the only actor in India who can play Deva in #Kuberaa"
— Chowdrey (@Chowdrey_) June 22, 2025
— #Chiranjeevi #NationalAwardGloryDHANUSH #KuberaaBlockbuster pic.twitter.com/nlhJDY249O
#Dhanush Neeku Ee Cinemaki National Award Raakapothe. Aa Awards ki Ardham Ledhu.
— 𝐁𝐡𝐞𝐞𝐬𝐡𝐦𝐚 𝐓𝐚𝐥𝐤𝐬 (@BheeshmaTalks) June 22, 2025
– #MegastarChiranjeevi heaps praises on D at #Kuberaa success meet
pic.twitter.com/XNlnCgOn12
कुबेर की सक्सेस पार्टी का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है, जिसमें साउथ सुपरस्टार अभिनेता मंच संभालते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फिल्म में धनुष के प्रदर्शन की सराहना की और कहा, “कोई भी नहीं, सिवाए धनुष के, इस भूमिका को लेने की हिम्मत नहीं करता, यहां तक कि मैं भी नहीं. अगर उन्हें इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार नहीं मिलता, तो पुरस्कारों का कोई मतलब नहीं है!”
उन्होंने आगे कहा, “कुबेर में आपका प्रदर्शन मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया और मैं भविष्य में विभिन्न स्क्रिप्ट और जीवंत भूमिकाएं चुनूंगा.”
कुबेर की कहानी
शेखर कम्मुला की ओर से निर्देशित कुबेर एक भिखारी और एक सीबीआई अधिकारी और एक शक्तिशाली व्यापारी के इर्द-गिर्द बुनी गई जटिल और सामाजिक रूप से सशक्त कहानी है. धनुष के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, जिम सार्भ, और दिलीप ताहिल जैसे कलाकारों ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सनिल नारंग और पुश्कर राम मोहन राव की ओर से श्री वेंकटेश्वर सिनेमा के बैनर तले निर्मित, कुबेरा 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
यह भी पढ़े: Border 2 में अपने किरदार को लेकर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- थ्योरीज बहुत…