Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक ऐसा टीवी शो है जिसे हर घर की पहचान माना जाता था. स्मृति ईरानी की तुलसी और अमर उपाध्याय के मिहिर के किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. ऐसे में जब 17 साल बाद इसके दूसरे सीजन की घोषणा हुई तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहले कहा गया था कि यह शो 3 जुलाई 2025 को ऑन एयर होगा, लेकिन अब एक बड़ा बदलाव सामने आया है.
अब 3 जुलाई को नहीं आएगा शो?
एकता कपूर की ओर से प्रोड्यूस किए जा रहे इस शो की रिलीज डेट अब टाल दी गई है. इस ओजी शो के 25 साल पूरे होने के मौके पर इसे लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.
क्या बोले मिहिर उर्फ अमर उपाध्याय?
अमर उपाध्याय ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए इस बदलाव की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि “सेट पर कलर कॉम्बिनेशन वैसा नहीं था जैसा एकता चाहती थीं. वो परफेक्शनिस्ट हैं, और वो कोई भी चीज अधूरी नहीं छोड़तीं. सेट को फिर से तैयार किया जा रहा है.”
क्यों इतना खास है ये शो?
यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि इंडियन टीवी का एक इमोशनल अटैचमेंट है. एकता कपूर इसे नए रंग, अपडेटेड कहानी और परफेक्ट सेट के साथ लॉन्च करना चाहती हैं. इसीलिए कोई समझौता नहीं किया जा रहा.
नई लॉन्च डेट कब होगी?
फिलहाल मेकर्स ने नई लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन अमर उपाध्याय ने यह कंफर्म किया है कि मुहूर्त शूटिंग शो की 25वीं एनिवर्सरी पर ही होगी. दर्शकों को अब एक और शानदार अनुभव के लिए तैयार रहना चाहिए.