Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का आइकोनिक टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है और इस बार एक नए अंदाज में. शो का सीजन 2 जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है और इसके बीटीएस वीडियो ने पहले ही फैंस के बीच हलचल मचा दी है. हाल ही में मेकर्स ने सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें शक्ति आनंद, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कलाकार एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि “आखिर करना क्या है?”, जिससे सेट पर हल्की-फुल्की मस्ती और कन्फ्यूजन का माहौल नजर आता है.
शो में स्मृति ईरानी, जो कभी घर-घर की तुलसी थीं, अब एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं. इस वापसी को लेकर उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. बीटीएस में कलाकारों के बीच मस्ती-मजाक भी देखने को मिला और सभी 25 साल बाद फिर से एक साथ काम करके भावुक दिखे. बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2’ 29 जुलाई, रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.