Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया में एक बार फिर से बड़ा धमाका होने वाला है. साल 2000 की पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसमें स्मृति ईरानी दोबारा तुलसी विरानी के किरदार में नजर आने वाली है. कई सालों तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद अब स्मृति एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं. जब उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान किया तो सभी फैंस उनकी वापसी का कारण जानने के लिए उत्सुक थे, इसी बीच उन्होंने इस बात का खुलकर जवाब दिया है.
नए अनुभव को अपनाना चाहती थी
हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल का खुलासा करते हुए बताया कि ये एक लिमिटेड सीरीज है और वो उदय शंकर और एकता कपूर की टीम के साथ काम करने का मौका मिस नहीं करना चाहती थी. एकता की क्रिएटिव सोच और लंबा अनुभव हमेशा उन्हें प्रभावित करता है और वो देखना चाहती थी कि आज की सोच और मुद्दों को वह किस नजरिए से पेश करती हैं. स्मृति ईरानी ने ये भी बताया कि उन्होंने आज तक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कभी कोई काम नहीं किया, इसलिए इस नए अनुभव को भी अपनाना चाहती थी.
राजनीति और एक्टिंग को साथ लेकर चलेंगी
उन्होंने आगे कहा कि अब एक्टिंग की दुनिया पहले से काफी बदल गई है. पहले जितनी तैयारी नहीं करनी पड़ती थी, अब हर सीन के लिए कई बार रिहर्सल होती है. नए एक्टर्स के साथ भी सेट पर बैठकर सीन की रीडिंग करनी होती है ताकि सब एक-दूसरे के साथ सहज महसूस कर सकें. अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि अब वह राजनीति और एक्टिंग दोनों को साथ लेकर चलेंगी. पहले ये दोनों चीजें उनके लिए अलग-अलग थी, लेकिन अब वह दोनों के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: Upcoming Mythological Movie: ‘महावतार नरसिम्हा’ ही नहीं, इन फिल्मों से होगी पौराणिक कथाओं की भव्य वापसी, देखें लिस्ट