Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टेलीविजन का सबसे पॉपलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फिर से लौट रहा है और इस बार भी तुलसी विरानी का रोल स्मृति ईरानी निभा रही हैं. इस शो ने पहले भी घर-घर में खूब लोकप्रियता पाई थी और अब इसके दूसरे भाग को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. करीब 11 साल बाद स्मृति फिर से उसी रोल में लौट रही हैं. स्मृति के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान जैसे पुराने कलाकार भी नजर आएंगे. हाल ही में स्मृति कारण जौहर के शो में गई थी, जहां उन्होंने शो को लेकर कई राज खोले है.
‘वी द वूमन’ में स्मृति ने खोले राज
स्मृति ईरानी ने करण जौहर के शो ‘वी द वूमन’ में शो के राज खोलते हुए एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने कहा कि ‘सीजन 2 की प्लानिंग तो 2014 में ही हो गई थी. लेकिन उसी समय उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव संसाधन विकास मंत्री बना दिया था, इसलिए उन्हें एक्टिंग छोड़कर राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होना पड़ा. स्मृति ने कहा कि उस वक्त शो का सेट तक तैयार था लेकिन अचानक पीएम ऑफिस से कॉल आया कि अब उन्हें मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसी कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा.’
कड़ी सुरक्षा में हो रही शूटिंग
इस बार शूटिंग में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें Z+ लेवल की सिक्योरिटी दी गई है. साथ ही सेट पर सुरक्षा के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं. पूरी कास्ट को मोबाइल फोन लेकर जाना मना है, ताकि कोई भी शूटिंग से जुड़ी जानकारी लीक न हो. नए सीजन में करीब 150 एपिसोड होंगे. पहले इसे 3 जुलाई 2025 से रिलीज करना था. लेकिन अब इसे नई तारीख तय कर लॉन्च किया जाएगा. फैंस को इस बार भी इस शो से काफी उम्मीद है कि ये सीजन भी पहले की तरह ही दर्शकों को जोड़ने में कामयाब होगा.
ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt Viral Video: इवेंट में अपनी इस हरकत से सबको चौंका गए संजय दत्त, वायरल Video ने मचाया बवाल
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 की रिंकी बनी गद्दार! बनराकस के प्रधानी जीतने के बाद सचिव जी को छोड़ बदल लिया पार्टी, तस्वीरें वायरल