Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फिर से टीवी पर लौट रहा है. इन दिनों शो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. शो 29 जुलाई को रात 10:30 बजे से स्टार प्लस पर शुरू होगा. स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय के अलावा शो में 7 नये चेहरे देखने को मिलेंगे. इन नये स्टार्स के बारे में आपको बताते हैं. इसके अलावा शो के स्टार कास्ट के बारे में भी जानकारी देते हैं.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की स्टारकास्ट
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी- तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय- मिहिर के किरदार में फिर से दिखेंगे. शक्ति आनंद, हेमंत विरानी की भूमिका फिर से दोहराते दिखेंगे. उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है. शो में शोभा विरानी चौधरी का रोल ऋतु चौधरी ने प्ले किया था, वह भी शो से जुड़ चुकी है. हितेन तेजवानी- करण विरानी और गौरी प्रधान भी शो में दिखेंगे और उन्हें साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. कमालिका गुहा ठाकुरता- गायत्री विरानी की अपनी भूमिका में वापसी कर रही हैं.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इन 7 नये स्टार्स की हुई एंट्री
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ तुलसी और मिहिर के बेटे अंगद विरानी के रोल में रोहित सुचांती दिखेंगे. जबकि तुलसी और मिहिर की बेटी परी विरानी के किरदार में शगुन शर्मा नजर आएंगी. एक्टर अमन गांधी, अंगद के छोटे भाई ऋतिक विरानी का किरदार निभाएंगे. अंगद के अपोजिट एक्ट्रेस तनिषा महेता दिखेंगी. तनिषा, वृंदा पटेल के किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा अंकित भाटिया- वर्धन पटेल, प्राची सिंह- अनादि पटेल, बरखा बिष्ट- मिहिर की प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी. शो में ये सारे किरदार कहानी को एक नया ट्विस्ट देंगे.