Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 X Review: एकता कपूर एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना जादू लेकर लौटी हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड 25 साल बाद टीवी पर प्रसारित हुआ और फैंस के बीच इमोशन्स का सैलाब उमड़ पड़ा. मंगलवार को शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होते ही सोशल मीडिया पर #TulsiVirani और #KSBKBT2 ट्रेंड करने लगे.
शो में स्मृति ईरानी को दोबारा तुलसी वीरानी के रूप में देखकर लोग इतने भावुक हो गए कि कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू किया. ऐसे में आइए बताते हैं दर्शकों ने शो के पहले एपिसोड को लेकर क्या कुछ कहा है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का एक्स रिव्यू
एक यूजर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले एपिसोड का रिव्यू करते हुए लिखा, “बचपन में, मैं तुलसी की तरह ही #क्योंकिसासभीकभीबहूथी के टाइटल ट्रैक के लिए नाटकीय ढंग से दरवाजे खोलती थी. आज, उस ट्रैक को फिर से सुनकर मानो पुरानी यादें ताजा हो गईं. बचपन के वो खूबसूरत दिन.”
As a kid, I’d dramatically open doors to the #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi
— POOJA ||krish-vaani ❤️|| (@_Poojacreatex_) July 29, 2025
title track like Tulsi 💁♀️ Today, hearing that track again hit like a wave of nostalgia. Those beautiful days of childhood. #KSBKBT . pic.twitter.com/2zje0sMYgO
दूसरे यूजर ने लिखा, “थ्रोबैक महसूस होता है! “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” बहुत दिनों बाद देख रहा हूं. स्मृति ईरानी अभी भी तुलसी के रूप में आइकॉनिक हैं!”
Throwback feels! Watching "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi" after ages — @smritiirani di still iconic as Tulsi!
— Geeta Singh (@GeetaSi12) July 29, 2025
💫📺 #NostalgiaTrip #TulsiForever #KyunkiVibes #kyunkisaasbhikabhibahuthi @SmritiIraniOffc @BJP4Amethi @AmethiKiDidi pic.twitter.com/fXA10i48KC
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरी मां भावुक हो गईं क्योंकि उन्हें अपनी सास/मेरी दादी की याद आने लगी, जिनके साथ वह 25 साल पहले यह शो देखा करती थीं, क्योंकि अब वह हमारे साथ नहीं हैं.”
So my mom went emotional as she started missing her mom-in-law / my grandmother, with whom she used to watch this show 25 yrs back as she's not with us anymore.#kyunkisaasbhikabhibahuthi #KyunkiWatchParty #KSBKBT #smritiirani #kyunkisaasbhikabhibahuthi2
— ab_to_hadd_hi_ho_gyi (@kshitiz_it_is) July 29, 2025
25 साल बाद भी वही इमोशन और कनेक्शन
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को 2000 के दशक का सबसे आइकॉनिक टीवी शो माना जाता है. और जब इस शो का सीजन 2 लेकर एकता कपूर लौटीं तो लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं. पहले ही एपिसोड में तुलसी, सविता (अपरा मेहता), करण (हितेन तेजवानी) और नंदिनी (गौरी प्रधान) की झलक ने फैंस को 2000 में वापस पहुंचा दिया.