Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2: एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. कुछ समय से सोशल मीडिया पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दूसरे सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय तुलसी और मिहिर के रूप दर्शकों के बीच लौटने वाले हैं. फैंस काफी उत्सुक है और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि नये सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बीच रोनित रॉय ने बताया कि उन्होंने दूसरे सीजन में काम करने से मना क्यों कर दिया.
रोनित रॉय ने ठुकराया क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का ऑफर
रोनित रॉय ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर का किरदार निभाया था. जब अमर उपाध्याय ने ये सीरियल बीच में ही छोड़ दिया था, तब रोनित की शो में बतौर मिहिर एंट्री हुई थी. सोशल मीडिया पर अटकलें लग रही थी कि दूसरे सीजन में वह वापसी करेंगे. हालांकि एक्टर ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में कहा, मुझे खुशी है कि उन लोगों ने शो को वापस लाने का फैसला किया. हालांकि दुर्भाग्य से यह मेरे लिए कारगर नहीं रहा. लेकिन ये शो मेरे दिल के काफी करीब है. रोनित ने बताया कि वह शो का हिस्सा आठ साल तक बने हुए थे और उन्होंने मेकर्स को नये सीजन के लिए बधाई दी.
कब से शुरू होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय के अलावा मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना भी नजर आएंगी. स्मृति और अमर ने शो के लिए शूटिंग शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बार ये नया सीजन सिर्फ 250 एपिसोड का होगा. ये जुलाई में शुरू होगा, लेकिन अभी तक डेट सामने नहीं आई है. ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था और साल 2008 में खत्म हो गया था.