Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है और इस बार भी इसमें मुख्य किरदार में स्मृति ईरानी नजर आएंगी. हाल ही में इस शो का फर्स्ट लुक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें तुलसी यानी स्मृति को फिर से साड़ी पहने हुए, अपने पुराने अंदाज में देखा गया. सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
इस बीच एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने इस शो के बारे में बात करते हुए इसे “साइड प्रोजेक्ट” बताया है. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
‘पार्ट टाइम एक्टर हूं…’
NDTV के साथ इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी साइड प्रोजेक्ट है. एक प्रोजेक्ट किसी एक अकेले शख्स का नहीं होता है. इसमें एक साथ कई सारे एक्टर्स साथ आते हैं. कई सारे राइटर्स साथ आते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि इतने लोगों में से मुझे पहचान मिली लेकिन मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन हूं और पार्ट टाइम एक्टर हूं. जैसे कि कई पॉलिटिशियन पार्ट टाइम लॉयर, टीचर और जर्नलिस्ट होते हैं. मैं बस एक ही समय पर ये सब कर रही हूं, जिसे समझ पाना मुश्किल है. मैं ही तो सुर्खियों में हूं.’
‘सिनेमा ने छुआ तक नहीं था…’
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन ने आगे कहा, ‘शो में 25 साल पहले मैरिटल रेप, एडल्ट साक्षरता, इच्छामृत्यु के बारे में बात की गई थी. ये ऐसे मुद्दे थे जिन्हें मुख्यधारा के सिनेमा ने छुआ तक नहीं था. हमने इसे एक टीवी शो में दिखाया, फैमिली देखती थी. किसी को भी ये समझने की जरूरत है 25 साल पहले समान सैलरी जैसा कॉन्सेप्ट नहीं था. हमने सैलरी में समानता लाई जहां किसी की टैलेंट और जेंडर के आधार पर तय किया जाता था कि उसे कितना पे किया जाएगा. एकता कपूर को 10:30 का स्लॉट दिया गया था, जो एक मरा हुआ स्लॉट था और हमने प्राइम टाइम बनाया.’
यह भी पढ़े: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का प्रोमो रिलीज, 25 साल बाद स्मृति ईरानी की धमाकेदार वापसी इस दिन से…