Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi vs Anupamaa: टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा टकराव सामने आ रहा है, जब 29 जून से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन रिलीज होने जा रहा है. इस शो की वापसी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, खासकर इसलिए क्योंकि यह शो एक दौर में भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा ड्रामा था. वहीं, दूसरी तरफ रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ पहले से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बनी हुई है.
शो की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों धारावाहिकों के फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स का कहना है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर वही जादू बिखेरेगा जो सालों पहले उसने बिखेरा था और वह अनुपमा को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस बीच ‘क्यूंकि…’ स्टार हितेन तेजवानी ने इस क्लैश पर छुपी तोड़ी है.
“हम कौन होते हैं बोलने वाले…”
हितेन तेजवानी ने टेली मसाला से बातचीत में कहा कि फैंस को शो के रिलीज होने का इंतजार करना चाहिए और फिर ये तुलनाएं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “अब हम आ रहे हैं, हमें आने तो दीजिए. फिर बाद में आप लोग ही फैसला करेंगे कौन क्या है. हम कौन होते हैं बोलने वाले.”
हितेन ने आगे कहा, “जो चीज अच्छी है, जो अच्छी नहीं है, आप मालिक हो, आपको पता है, सबको पता है. फैंस हैं, सब वही तय करते हैं, उन्हें जो चीज पसंद आती है वो यूं पसंद आती है, नहीं आती वो टूरंट बता देते हैं. आज कल दर्शकों को क्लियर है ये मामला है.”
“किसी को नीचा दिखाएं या कुछ अलग…”
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अभिनेता ने कहा, “हम लोग किसी को नीचा दिखाएं या कुछ अलग करने उसके लिए नहीं आ रहे हैं. एक पुरानी यादें हैं. मुझे यकीन है कि निर्माता भी चाहते हैं कि एकता मैम भी कुछ लाएं और आज के समय की बात कर पाएं.”