L2 Empuraan Box Office Collection: मलयालम फिल्म एल 2: एम्पुरान अपनी रिलीज से पहले काफी चर्चा बटोर रही है. मोहनलाल स्टारर मूवी 27 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक होगी. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इसने 58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह इतिहास रचने की राह पर है. व्यापार विशेषज्ञों का दावा है कि सीक्वल दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्म बन सकती है.
एडवांस बुकिंग में L2: एम्पुरान ने रचा इतिहास
पृथ्वीराज की ओर से निर्देशित, एम्पुरान लूसिफर का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. L2: एम्पुरान की एडवांस बुकिंग कमाल की है. आशीर्वाद सिनेमा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इसने प्री-सेल में ओपनिंग वीकेंड में 58 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है. यह किसी भी मलयालम फिल्म के लिए वाकई एक नई शुरुआत है.
ओपनिंग डे पर इतना कमाएगी एम्पुरान
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एम्पुरान की जबरदस्त चर्चा को स्वीकार किया और कहा, “केरल में फिल्म पहले से ही टॉप पर है और उम्मीद है कि यह अपने पहले दिन 15 करोड़ रुपये कमाएगी. वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 40-50 करोड़ रुपये होगा. यह मलयालम फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.”
पहले वीकेंड में इतना कमा सकती है एम्पुरान
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने भी कहा कि इतिहास बनने वाला है. उन्होंने कहा, “रिलीज से पहले की बिक्री को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म कुछ बड़ा करने वाली है. केरल के त्रिशूर में रागम नामक एक सिंगल-स्क्रीन थिएटर है, जिसमें हर शो में 1,000 लोग बैठ सकते हैं. यह अगले चार दिन तक हाउसफुल है. यह केरल में पहले कभी नहीं देखी गई शुरुआत है.” श्रीधर पिल्लई ने भविष्यवाणी की है कि एम्पुरन अपने शुरुआती वीकेंड में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्म बन जाएगी.
यह भी पढ़ें- Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म करेगी बंपर ओपनिंग, फर्स्ट डे कमाएगी इतने करोड़