L2 Empuraan Box Office Day 1: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की 2025 की मोस्ट फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित यह फिल्म 27 मार्च को मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का दर्शकों में बज देख मालूम पड़ रहा हो कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इस बीच रिलीज से पहले मोहनलाल की फिल्म ने मलयालम इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है.
पहले दिन 50 करोड़ का कलेक्शन
सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल2: एम्पुरान’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहली ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 50 करोड़ कलेक्शन कर डाला है और ऐसा करने वाली यह पहली मलयालम फिल्म बन गई है. इसकी अनाउंसमेंट खुद ने मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर के साथ की है. पोस्ट शेयर करते हुए निचे कैप्शन में लिखा, ‘मलयालम इंडस्ट्री के लिए ओपनिंग डे पर पहले 50 करोड़. शुरू से ही … एक नाम था जिससे सचमुच डर लगता था. एल2: एम्पुरान. तूफान से पहले की शांति.’ हालांकि, यह अभी फाइनल फिगर नहीं है. फिल्म का फाइनल ओपनिंग डे कलेक्शन इससे कई ज्यादा हो सकती है, जिसके बाद मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए नया रिकॉर्ड सेट कर सकते हैं.
सिकंदर से होगा एम्पुरान का क्लैश
मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ का सामना सलमान की सिकंदर से होने वाला है, जो कि 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्में इस साल की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हालांकि, सिकंदर की रिलीज से पहले कुछ दिनों तक मोहलाल की एम्पुरान को फायदा मिल सकता है. दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर सलमान खान ने कहा, ‘मुझे एक्टर के तौर पर मोहनलाल सर पसंद हैं. पृथ्वीराज उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और मुझे पता है कि यह एक शानदार फिल्म होने जा रही है.’