23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalit Modi And Sushmita Sen: क्या दो लोग दोस्त नहीं हो सकते, सुष्मिता सेन के साथ अफेयर पर बोले ललित मोदी

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा, मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है? उन्होंने आगे लिखा, मुझे जाहिेर तौर पर 4 गलत तरीके से टैग किया जा रहा है. क्या कोई समझा सकता है - मैंने इंस्टा पर केवल 2 तस्वीरें शेयर की और टैग भी सही है.

इस समय मीडिया में दो लोगों की सबसे अधिक चर्चा हो रही है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi ) शामिल हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद दोनों के बीच अफेयर और शादी की खबरें आने लगी. अब ललित मोदी ने अफेयर की खबरों पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने मीडिया पर ट्रोल करने का आरोप लगाया है.

क्या दो लोग दोस्त नहीं हो सकते : मोदी

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा, मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है? उन्होंने आगे लिखा, मुझे जाहिेर तौर पर 4 गलत तरीके से टैग किया जा रहा है. क्या कोई समझा सकता है – मैंने इंस्टा पर केवल 2 तस्वीरें शेयर की और टैग भी सही है.

Also Read: Lalit Modi संग रिश्ते के बाद सुष्मिता सेन ने समन्दर किनारे से शेयर की तसवीर, कैप्शन ने खींचा सबका ध्यान

अभी भी हम मध्य युग में रह रहे हैं : मोदी

ललित मोदी ने आगे लिखा, मुझे लगता है कि हम अभी भी मध्य युग में रह रहे हैं. क्या 2 लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं और फिर अगर केमिस्ट्री सही है और समय अच्छा है – जादू हो सकता है. उन्होंने आगे लिखा, मेरी सलाह जियो और दूसरों को जीने दो. सही खबर लिखें – #donaldtrump स्टाइल #Fakenews की तरह नहीं. और यदि आप नहीं जानते हैं तो मुझे अपने जीवन के सभी दिवंगत प्रेम को उजागर करने दें. उन्होंने आगे लिखा, मीनल मोदी 12 साल तक मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी, जबकि वह शादीशुदा थी. वह मेरी मां की दोस्त नहीं थी. यह गपशप निहित स्वार्थों द्वारा फैलाई गई थी. इस छोटी सोच से बाहर निकलने का समय आ गया है. आशा है कि आप इसका मतलब जानते हैं. आनंद लें जब कोई समृद्ध हो.

भगोड़ा कहने पर भी ललित मोदी ने जतायी नाराजगी

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर खुद को भगोड़ा कहे जाने पर भी आपत्ति दर्ज करायी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, आप मुझे भगोड़ा कहते हैं, मुझे बताएं कि किस अदालत ने मुझे कभी दोषी ठहराया है.

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की शादी की अफवाह

ललित मोदी ने जबसे बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, तब से मीडिया में दोनों के बीच अफेयर और शादी की खबरें चल रही हैं. हालांकि ललित मोदी ने इस खबर को कुछ ही देर में खंडन कर दिया था और लिखा था, शादी नहीं कर रहा. शादी की खबर पर सुष्मिता सेन का भी बयान सामने आ चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel