Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स 2 इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना है. ये शो कलर्स पर आता है, जिसमें सेलेब्स अपने कुकिंग स्किल्स को दिखाते हैं और इस दौरान दर्शकों को खूब हंसाते भी है. शो में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आती है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता, मंजुलिका के रोल में दिख रही हैं. उनका गेट अप और लुक पूरी तरह से विद्या बालन की तरह लग रहा है. एक्ट्रेस मेरे ढोलना गाने पर डांस करती है. उसके एक्ट को देखकर सारे कंटेस्टेंट डर जाते हैं और भीड़ में बैठा एक बच्चा डर जाता है. वह डर के मारे अपने पैर ऊपर कर लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाफ्टर शेफ्स 2 के वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अंकिता शानदार है. एक यूजर ने लिखा, सुपर से ऊपर अंकिता का डांस भाई इसको लो फिल्मों में. एक यूजर ने लिखा, वह बहुत अच्छे से डांस करती है. एक यूजर ने लिखा, एल्विश और सामर्थ को देख लो.
यहां पढ़ें- Box Office Report: रेड 2 को कड़ी टक्कर दे रही है साउथ की यह फिल्म, दोनों फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दे रही रेट्रो