Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. शो अपने कॉमेडी और शानदार कुकिंग स्टाइल को लेकर अक्सर ट्रेंड में बना रहता है. रियालिटी शो का पहला सीजन काफी हिट हुआ था. दूसरे सीजन में भी कई पॉपुलर स्टार्स नजर आए. हालांकि कुछ दिनों पहले मन्नारा चोपड़ा ने सीरियल छोड़ दिया. जिसके बाद मेकर्स ने निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख की एंट्री करवाई. उनके आने से स्पाइस लेवल बढ़ गया. अब कृष्णा अभिषेक ने रिएक्ट किया है.
निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख की एंट्री पर क्या बोले कृष्णा अभिषेक
मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मीडिया से बात करते हुए निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख की एंट्री पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें वापस पाकर वाकई बहुत खुश हूं. ऐसा लगता है कि हमारा पुराना परिवार फिर से मिल रहा है. आज, मंच पर, मैंने कहा कि ऐसा लगता है कि हम वाकई 2024 में वापस चले गए हैं, जब यह सब शुरू हुआ था. मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई और आगे मजा आने वाला है.”
लाफ्टर शेफ्स 2 में ये स्टार्स मचाते हैं धमाल
फिलहाल लाफ्टर शेफ्स में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, करण कुंद्रा और सुदेश लेहरी जैसे कलाकार हैं. अब तीन और नई एंट्री से शो में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगेगा और अनलिमिटेड मस्ती देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- TRP Report Week 13: अनुपमा से छिना नंबर 1 का ताज, इस शो ने दी करारी शिकस्त, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट