Laughter Chefs 2: कलर्स का हिट रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 फुल स्पीड से चल रहा है. इसमें पॉपुलर स्टार अपने किचन और कुकिंग स्कील से दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. हाल ही में मन्नारा चोपड़ा ने बीच सीजन में शो छोड़ने का फैसला करके सुर्खियां बटोरीं. जहां उनके जाने सुदेश लहरी अकेले हो गए. हालांकि अब फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि उनकी जगह लोकप्रिय अभिनेत्री निया शर्मा ने ले ली है.
मन्नारा चोपड़ा को निया शर्मा करेंगी रिप्लेस
निया शर्मा लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के पहले सीजन का हिस्सा थी. उनके कुकिंग पार्टनर कोई और नहीं बल्कि सुदेश लहरी थे. दोनों की तीखी नोकझोंक और केमिस्ट्री दर्शकों को काफी अच्छी लगती थी. अब निया के फिर से लाइनअप में शामिल होने से, सुदेश के साथ उनकी जुगलबंदी देखने को मिलेगी. इससे पहले जब अब्दू रोजिक ने रियालिटी शो को बीच में छोड़ा था, तो उनकी जगह करण कुंद्रा ने ली थी.
लाफ्टर शेफ्स के बारे में
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में फिलहाल जो सेलिब्रिटी अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. उनका नाम अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, करण कुंद्रा और सुदेश लेहरी हैं.
यह भी पढ़ें- Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो