Laughter Chefs 2 में भौजी कहकर बुलाए जाने वाली अंकिता लोखंडे और नागिन 4 एक्ट्रेस निया शर्मा के बीच जबरदस्त फाइट हो गई है. इसकी झलक पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला है. हालांकि, यह कोई सीरियस लड़ाई नहीं, बल्कि दोनों के बीच हंसी मजाक वाली खट्टी-मीठी नोंक-झोंक है. दरअसल, निया अंकिता के पति विक्की जैन का जूता ले लेती हैं, जिससे अंकिता भड़क जाती हैं. अब उसी एक जूते के पीछे जो दोनों में बहस होती है, वह देखने लायक है.
यहां देखें प्रोमो-
निया शर्मा: ‘तुम बहुत लड़ाकू…’
प्रोमो की शुरुआत होती है एल्विश के निया के पास जाकर जूता मांगने से. वह बोलते हैं, ‘जूता दे दो यार. लेकिन निया इंकार कर देती हैं और वजह पूछती हैं. इसपर एल्विश कहते हैं, ‘अंकिता भाभी ने कसम चढ़ा रखी है मेरे’. इसके बाद अंकिता लोखंडे निया शर्मा को घूरकर देखती हैं और विक्की का जूता लेने निया के पास पहुंच जाती हैं. अंकिता की आंखे देखकर निया डर जाती हैं और कहती हैं, ‘तुम तो बहुत खतरनाक हो बहन. यार, तुम तो बहुत ही लड़ाकू हो.’
फिर निया शर्मा इधर-उधर भागने लगती हैं. इस बीच रीम शेख उनकी बचाव के लिए आगे आती हैं, लेकिन फिर भी अंकिता लोखंडे पीछे नहीं हटती. जिसके बाद रीम, अंकिता से बोलती हैं, ‘मंजुलिका के जैसे डरा रही हो आप तो यार.’ अंकिता इसपर कहती हैं, ‘मेरे पति ने तुम्हें दिया है, वापस करो.’ निया मना करते हुए कहती हैं, ‘हमने छीना है ब्रो, लड़के छीना है.’
अभिषेक के गले लगीं निया शर्मा
निया की बात सुनने के बाद अंकिता लोखंडे और घूरकर देखने लगती हैं, जिससे डर कर निया फिर भागती हैं और भागकर अभिषेक कुमार के पास जाती हैं और कहती हैं, ‘मेरी जान को खतरा है’. अब फैंस इस मजेदार प्रोमो को देखने के बाद अपकमिंग एपिसोड के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़े: Raid 2 Box Office Collection Day 33: 33वें दिन अजय देवगन की ‘रेड 2’ हिट या फ्लॉप, रेंगती दिखी कमाई