Laughter Chefs 2: कलर्स का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. नए सीजन में अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, रूबीना दिलैक, विक्की जैन, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह और अब्दु रोजिक जैसे स्टार्स अपनी कुकिंग स्कील्स से दर्शकों को खूब इम्प्रेस कर रहे हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो मेकर्स की ओर से जारी किया गया है. इसमें सभी सेलेबेस को बॉलीवुड स्टार्स के गेटअप में स्पॉट किया जा रहा है. प्रोमो में, हम कृष्णा को अग्निपथ से संजय दत्त के रूप में, भारती सिंह को गंगूबाई से आलिया भट्ट के रूप में देखते हैं. राहुल वैद्य हिमेश रेशमिया के रूप में नजर आएंगे जबकि रूबीना दिलैक प्रियंका चोपड़ा उर्फ देसी गर्ल बनी हैं. मन्नारा चोपड़ा ने करीना कपूर का गीत अवतार लिया है और समर्थ ज्यूरेल कोई मिल गया के ऋतिक रोशन हैं। अभिषेक कुमार मोहब्बतें में शाहरुख खान की भूमिका में नजर आएंगे. अब्दु रोजिक और एल्विश यादव सनी देओल, बॉबी देओल के किरदार निभाएंगे. हम सुदेश लहरी को उदित नारायण के रूप में देखते हैं, जो गाना गाते हुए प्रवेश करते हैं. सेट पर मौजूद महिलाएं जल्द ही अपना मुंह ढकने लगती हैं. भारती सिंह फिर कहती हैं, “मास्क दो मास्क, उदित जी आ गए हैं.” उदित नारायण बने सुदेश लहरी फिर कहते हैं, “इससे सेल्फी का मजा नहीं आएगा.” भारती आगे कहती हैं, “आप सेल्फी तक रुकते कहां हैं.”
