Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स चैनल का लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 दर्शकों को खूब हंसाता है. शो में टीवी के कई बड़े स्टार्स नजर आते हैं, जो अपनी कुकिंग और कॉमेडी से लोगों को एंटरटेन करते हैं. शो की टीआरपी भी जबरदस्त है. इसमें अंकिता लोखंडे, सुदेश लहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, विक्की जैन, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, करण कुंद्रा, रीम शेख, अली गोनी और कृष्णा अभिषेक हैं. भारती सिंह शो को होस्ट करती है और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज है. हर हफ्ते हरपाल उन्हें खाने बनाने का टास्क देते हैं जिसे सेलेब्स बनाते हैं. जिसका खाना सबसे अच्छा बनता है हरपाल उन्हें स्टार देते हैं.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का विनर कौन बना?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के सेलेब्स अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग की तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा. फैंस काफी उत्सुक है. पहले सीजन में अली गोनी और राहुल वैद्य की जोड़ी ने ट्राफी अपने नाम की थी. दूसरे सीजन में अली अपने खाने से दर्शकों और जजेस का दिल जीत रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली इस सीजन भी विनर बन कर आए है. इस सीजन उनकी जोड़ी रीम के साथ बनी है. दूसरे स्थान पर करण कुंद्रा और एल्विश यादव हैं. जबकि तीसरे स्थान पर रुबीना दिलैक और राहुल हैं. हालांकि फाइनल रिजल्ट तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा.
अब्दू रोजिक और मन्नारा चोपड़ा शो से हुए बाहर
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का हिस्सा अब्दू रोजिक और मन्नारा चोपड़ा भी थे. अब्दू की जोड़ी एल्विश यादव के साथ थी, जबकि मन्नारा, सुदेश लहिरी के साथ थी. दोनों ने शो को बीच में ही छोड़ दिया और उसके बाद निया शर्मा और करण कुंद्रा की एंट्री हुई. विक्की जैन की जगह एक एपिसोड के लिए जन्नत ज़ुबैर की भी वापसी हुई थी.
यह भी पढ़ें– Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती