Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ ने दर्शकों को खूब हंसाया और मनोरंजन से भरपूर सफर के बाद अब अपने फिनाले की ओर बढ़ चुका है. हालांकि, शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड अभी टीवी पर टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन विनर की तस्वीरें और वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही तस्वीरों में एल्विश यादव और करण कुंद्रा को ट्रॉफी पकड़े हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि यही जोड़ी ‘लाफ्टर शेफ 2’ की विजेता बनी है.
यहां देखें तस्वीरें-
Elvish Yadav & Karan Kundrra Won Laughter Chef's Season 2 🏆❤️
— Elvish Hunters (@Rahul143043) June 25, 2025
Congratulations @ElvishYadav @kkundrra 🥳🫂
#ElvishYadav #ElvishArmy #LaughterChefs2 #KaranKundrra pic.twitter.com/Z4xZguk2Bd
कौन बना ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का विजेता?
अब तक खबरें थीं कि अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी ने शो का खिताब जीता है, लेकिन अब लीक तस्वीरों और वीडियो से साफ हो गया है कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल कर फिनाले अपने नाम किया है. अब एक वायरल वीडियो में रीम शेख भी एल्विश और करण को ट्रॉफी जीतने पर बधाई देती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश को बधाइयां दे रहे हैं. एल्विश यादव के लिए यह लगातार तीसरा रिएलिटी शो जीतने की उपलब्धि है. इससे पहले वे ‘बिग बॉस OTT 2’ और ‘रोडीज’ भी जीत चुके हैं.
शो ने जीता दर्शकों का दिल
Laughter Chefs 🫶🏻❤️#KaranKundrra #TejRan#LaughterChefs2 #LaughterChefs pic.twitter.com/w7qNT38t7w
— Tejran (@_Tejran_18) June 25, 2025
‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ ने इस सीजन में सिर्फ खाने-पीने की नहीं बल्कि मस्ती और कॉमेडी की भी जबरदस्त खुराक दी. दर्शकों को कंटेस्टेंट्स की मस्ती, तकरार और हंसी-मजाक का मजा बहुत पसंद आया.
हालांकि, फिनाले के टेलीकास्ट के बाद ही आधिकारिक पुष्टि होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झलकियों और प्रतिक्रियाओं से यह तय माना जा रहा है कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा ही सीजन 2 के विजेता हैं.