27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laughter Chefs के इस प्रोमो को देखकर नहीं रूकेगी हंसी, शाहरुख खान-संजय दत्त की दिखेगी झलक

Laughter Chefs: कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स के स्टार्स इस बार बॉलीवुड स्टार्स के गेटअप में नजर आए. जहां कृष्णा अभिषेक ने समर्थ और अभिषेक कुमार को जमकर रोस्ट किया.

Laughter Chefs: कॉमेडियन भारती सिंह की ओर से होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें सभी स्टार्स को बॉलीवुड स्टार्स की तरह तैयार होकर आना होगा. अब मेकर्स ने एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक धांसू प्रोमो जारी किया है. जिसकी शुरुआत समर्थ जुरेल की ओर से अभिषेक कुमार से यह पूछने से होती है, “आइला, जादू?” वह कोई मिल गया के ऋतिक रोशन बनकर पहुंचे थे. वहीं अभिषेक व्हाइट शर्ट, सफेद पैंट और गले में नीले स्वेटर के साथ मोहब्बतें के शाहरुख खान की तरह सजकर पहुंचे थे. कृष्णा अभिषेक अग्निपथ के संजय दत्त के रूप में दिखे. वह अभिषेक कुमार के कंधे पर हाथ रखते हुए वह कहते हैं, ”एक मिनट, ये शाहरुख खान बन गए हैं. पहले मेरेको लगता था कि इसे पकाना ही नहीं आता, लेकिन लगता है कि आपको शर्म भी नहीं आती है. वह कॉमेडियन समर्थ जुरेल पर भी कटाक्ष करते हुए कहते हैं, “तू और ऋतिक! उसकी फिल्म आई थी कोई मिल गया, इसका फिल्म आएगी कोई हिल गया. अंकिता लोखंडे यह सुनकर हंसने लगती है. द लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड प्रोमो को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, “मसाले सिर्फ खाने में नहीं, एक्टिंग में भी है! लाफ्टर शेफ्स का फिल्मी तड़का देखने के लिए हो जाओ तैयार. देखिये #LaughterChefs – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे सिर्फ #Colors और @jiohotstar पर.”

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel