24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laughter Chefs Off-Air: भारती सिंह का शो लाफ्टर शेफ हो रहा ऑफ-एयर, जानें किस महीने होगा बंद

पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ कलर्स पर आता है. शो इसी साल 1 जून को शुरू हुआ था और अब ये ऑफ-एयर होने वाला है. भारती सिंह इसे होस्ट करती है.

Laughter Chefs Off-Air: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ दर्शकों को खूब हंसाता-गुदगुदाता है. शो में स्टार्स अपना कुकिंग स्किल दिखाते है, लेकिन इसमें ट्विस्ट है. खाना बनाते-बनाते वो एक-दूसरे के साथ बहुत मस्ती करते हैं. अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से इसने टीआरपी लिस्ट में हर बार अपनी जगह बना ली. शो 1 जून को कलर्स पर शुरू हुआ था. शो को भारती सिंह और साथ शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट करते है ये जल्द ही जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. आपको बताते है शो किस महीने ऑफ-एयर होगा.

क्या लाफ्टर शेफ हो रहा ऑफ-एयर?

लाफ्टर शेफ की होस्ट भारती सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि शो सितंबर में बंद हो जाएगा. साथ ही कॉमेडियन ने इसका हिंट भी दिया है कि शो का एक्सटेंशन भी हो सकता है.

क्यों बंद हो रहा कलर्स का लाफ्टर शेफ शो?

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि बिग बॉस का नया सीजन आने वाला है और इस वजह से सितंबर में इसे बंद कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

लाफ्टर शेफ शो कौन-कौन नजर आता है?

लाफ्टर शेफ शो में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, कश्मीरा शाह, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक जैसे सेलेब्स नजर आते हैं. अक्सर शो के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

लाफ्टर शेफ के लेटेस्ट एपिसोड में कौन आया था.

गुरुजी अनिरुद्धाचार्य लाफ्टर शेफ के लेटेस्ट एपिसोड में बतौर गेस्ट बनकर आए थे. उनका एपिसोड काफी मजेदार था. बता दें कि गुरुजी अनिरुद्धाचार्य, गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन के संस्थापक है.

भारती सिंह किन-किन शोज में काम कर चुकी हैं?

भारती सिंह ने कॉमेडी सकर्स, डांस दीवाने, द कपिल शर्मा शो, खतरा-खतरा खतरा, इंडियाज गॉट टैलेंट, कॉमेडी नाइट्स, कॉमेडी सकर्स का नया दौर, बेस्ट ऑफ कपिल शर्मा जैसे शोज में काम किया है.

Also Read- Bharti Singh अस्पताल में हुई एडमिट, बेटे को याद कर फूट-फूटकर लगी रोने, बोलीं- 3 दिन से दर्द से हूं परेशान

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel