23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laughter Chefs के सेट पर बाल-बाल बचे राहुल वैद्य, चेहरे तक पहुंची आग की लपटें, VIDEO आया सामने

पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस डर गए. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो में राहुल वैद्य आग की लपटों में आने से बच गए.

Laughter Chefs: रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. शो कलर्स पर आता है और इसमें कॉमेडी और ड्रामा दोनों दर्शकों को देखने मिलता है. भारती सिंह शो को होस्ट करती है और हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते हैं. शो में कई बड़े टीवी के स्टार्स नजर आते हैं. कुछ समय पहले ही सेट पर एक्ट्रेस रीम शेख के साथ एक बड़ी घटना हो गई थी. अब सिंगर राहुल वैद्य के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. इसका वीडियो सामने आया है.

राहुल वैद्य बाल-बाल बचे

‘लाफ्टर शेफ्स’ का वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, खाना बनाते-बनाते अचानक से लग गई आग. वीडियो में राहुल वैद्य, अली गोनी के साथ मिलकर खाना बना रहे हैं. उस समय अचानक आग की लपटें उठती है और उनके फेस पर आ जाती है. डर के मारे राहुल की चीख निकल जाती है. वहीं, दूसरी तरफ निया शर्मा और जन्नत जुबैर खाना बनाती दिख रही है. दोनों आग देखकर जोर से चिल्ला देती है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

वीडियो देखकर फैंस डरे

राहुल वैद्य ठीक है और उन्हें कोई चोट नहीं आयी. हालांकि ये वीडियो काफी डराने वाला है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये है असली खतरों के खिलाड़ी. एक यूजर ने लिखा, आई होप राहुल ठीक हो. एक यूजर ने लिखा, वीडियो देखकर मैं डर गया. गौरतलब है कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट पर रीम शेख खाना बनाते समय घायल हो गईं. उनके फेस पर तेल के छींटे पड़ गए थे. हालांकि वो ठीक है. शो को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि ये बंद हो रहा है, लेकिन अब इसे तीन महीने का एक्सटेंशन मिला है. इसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह, अली गोनी, निया शर्मा, जन्नत जुबैर, कृष्णा अभिषेक सुदेश लहिरी जैसे स्टार्स हैं.

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14: ये कंटेस्टेंट बना शो का पहला फाइनलिस्ट, फिनाले में इन दो प्रतियोगियों से लड़ेगा ट्रॉफी के लिए

Also Read- Khatron Ke Khiladi 14: आसिम और अभिषेक कुमार की लड़ाई को लेकर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 10 साल हो गए ये…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel