Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन काफी शानदार है. शो का हर एपिसोड काफी ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ हुआ है. हर एपिसोड में सेलेब्स दर्शकों को खूब हंसाते है. शो में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, करण कुंद्रा, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, रीम शेख नजर आते हैं. भारती सिंह शो की होस्ट है. शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नये-नये गेस्ट को लेकर आते हैं. अब सुनने में आ रहा है कि इसमें राम कपूर की एंट्री होने वाली है.
लाफ्टर शेफ्स में होगी इस खास शख्स की एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाफ्टर शेफ्स जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि शो बंद होने से पहले फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. सूत्रों की मानें तो राम कपूर शो में बतौर गेस्ट बनकर आने वाले हैं. राम इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स और अपने फिजिकल ट्रांसफोर्मेशन के लिए भी चर्चा में है. उन्होंने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी फिटनेस जर्नी दिखी थी. राम तस्वीर में काफी हैंडसम दिखे थे. राम 25 सालों से टीवी की दुनिया में काम कर रहे हैं. बड़े अच्छे लगते हैं से उन्हें दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला है.
लाफ्टर शेफ्स की जगह कौन सा शो लेगा
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के 13वें सीजन में निया शर्मा की एंट्री हुई थी. निया पहले सीजन में भी दिखी थी. इसके अलावा अली गोनी, रीम शेख, करण कुंद्रा भी शो के बीच में आए है. ये सारे सीजन वन का हिस्सा रह चुके हैं. अब देखना है कि राम कपूर के आने फिनाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट मेकर्स लेकर आएंगे. दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह पति, पत्नी और पंगा लेगा, जिसमें सेलिब्रिटी कपल्स नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें– Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर थे अरबों के मालिक, जानें मौत के बाद छोड़ गए कितनी संपत्ति