24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laughter Chefs Season 2 को लेकर भारती सिंह ने दिया बड़ा अपडेट, बोली- 2-3 महीने के बाद…

Laughter Chefs Season 2: भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे स्टारर शो लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. शो को फैंस काफी ज्यादा मिस करेंगे. हालांकि अब भारती सिंह ने एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है.

Laughter Chefs Season 2: भारती सिंह की ओर से होस्ट किया गया लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड ने कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. यही वजह है कि इसे एक्सटेंशन मिला और अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया. इस शो में टीवी के जाने-माने स्टार्स अपनी कुकिंग स्कील्स के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हैं. अब बिग बॉस 18 की वजह से रियालिटी शो ऑफएयर होने जा रहा है. हालांकि फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही लाफ्टर शेफ्स दूसरे सीजन के साथ वापस आएगा.

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को लेकर भारती सिंह ने क्या कहा

भारती सिंह ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया. उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में, कॉमेडियन ने पुराने दिनों को याद किया और इमोशनल हो गई. फिर उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि एक दो महीने में ही नए सीजन के साथ हमलोग फिर आएंगे आपलोग के सामने.” भारती सिंह ने यह भी कहा, “बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी सबसे, अब शूट पर एक-दो महीना नहीं जाना है.

कब ऑफएयर होगा लाफ्टर शेफ्स

हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आईं थी, जिसमें कहा गया कि लाफ्टर शेफ्स को दूसरा एक्सटेंशन मिल गया है और शो जनवरी तक ऑन एयर होगा, लेकिन अपकमिंग बिग बॉस 18 के कारण, ये कैंसिल हो गया. आखिरी एपिसोड 4 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा, जो नवरात्रि स्पेशल होगा.

लाफ्टर शेफ्स में कौन से स्टार्स मचाते हैं धमाल

इस एपिसोड में मुनव्वर फारुकी, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी शामिल होंगे. इससे पहले, अक्षय कुमार, फरदीन खान, कंगना रनौत, धर्मेंद्र और श्रद्धा कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे. लाफ्टर शेफ्स में करण कुंद्रा, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी, एली गोनी, राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, रीम समीर, जन्नत जुबैर, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जैसे स्टार्स अपनी एक्टिंग से सभी को एंटरटेन कर रहे हैं.

Also Read- कृष्णा अभिषेक की वजह से नहीं आ रही कपिल शर्मा शो में… मामी सुनीता के कमेंट पर कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

Also Read- Laughter Chefs Off-Air: भारती सिंह का शो लाफ्टर शेफ हो रहा ऑफ-एयर, जानें किस महीने होगा बंद

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel