Laughter Chefs 3: टीवी की मशहूर कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह ने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद तीसरे सीजन की तैयारी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग के जरिए फैंस को खुशखबरी दी कि ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ जल्द ही शुरू किया जाएगा. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.
भारती सिंह ने शेयर की एक्साइटिंग अपडेट
अपने यूट्यूब व्लॉग में भारती सिंह ने शो की शूटिंग के बिहाइंड द सीन पलों को साझा किया. उन्होंने बताया कि “हमने सीजन 2 के साथ बहुत मजा किया. सभी सेलेब्स ने शानदार एंटरटेनमेंट किया. अब दर्शकों की डिमांड पर हम जल्दी ही सीजन 3 भी लेकर आएंगे.” भारती की इस घोषणा से फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए.
फैंस कर रहे हैं नए सीजन का बेसब्री से इंतजार
भारती सिंह की ओर से जैसे ही यह अनाउंसमेंट हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस ने ढेरों कमेंट्स के साथ अपने एक्साइटमेंट का इजहार किया. कई लोगों ने लिखा कि वे पहले से ही तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह और भी मजेदार होगा.
फिलहाल शो के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भारती सिंह की बातों से साफ है कि इसकी तैयारी जोरों पर है.
क्यों है शो इतना पॉपुलर?
‘लाफ्टर शेफ्स’ एक कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो है, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हिस्सा लेते हैं. यह शो ना सिर्फ स्वादिष्ट खाना पेश करता है, बल्कि इसमें सेलेब्रिटीज की मजेदार नोकझोंक, कॉमेडी और दिलचस्प चैलेंजेस दर्शकों को बेहद लुभाते हैं.
बता दें कि सीजन 2 में अर्जुन बिजलानी, अली गोनी, राहुल वैद्य, किश्वर मर्चेंट, करणवीर बोहरा जैसे टीवी स्टार्स ने हिस्सा लिया और शानदार परफॉर्मेंस दी.
यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office: सैयारा ने दूसरे वीकएंड फिर रचा इतिहास, शाहरुख-आमिर की इन ब्लॉकबस्टर्स को दे डाली पटखनी