24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14 : माधुरी दीक्षित बिग बॉस 14 फिनाले में … बहुत कुछ और खास है इस फिनाले एपिसोड में

madhuri dixit in bigg boss 14 finale episode actress reveal the Top 4 contestants of Bigg Boss 14 grand finale bud : बिग बॉस 14 के फिनाले के अब कुछ घंटे ही रह गए हैं. 100 दिन से अधिक चले इस रियलिटी शो के टॉप फाइव फाइनलिस्ट रुबिना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत हैं.

Bigg Boss 14 : बिग बॉस 14 के फिनाले के अब कुछ घंटे ही रह गए हैं. 100 दिन से अधिक चले इस रियलिटी शो के टॉप फाइव फाइनलिस्ट रुबिना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत हैं. इन्ही पांच में से किसी एक के हाथ विनर की ट्रॉफी सजने वाली है. बिग बॉस के इस फिनाले एपिसोड को खास बनाने के लिए सलमान खान के साथ साथ माधुरी दीक्षित भी शिरकत करने वाली हैं.

खास बात है कि माधुरी दीक्षित का डांस रियलिटी शो डांस दीवाने इसे रिप्लेस करने वाला है. वो फिनाले में अपने नए शो से जुड़ी डांस प्रतिभाओं को दिखाने के साथ साथ बिग बॉस के लिए टॉप फ़ॉर नामों की भी घोषणा करेंगी और एक प्रतियोगी जिसका सफर खत्म हो जाएगा, उस नाम का भी जिक्र होगी.

माधुरी और सलमान की जोड़ी साजन और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में जादू जगा चुकी है. यही जादू वह एक बार फिर वह इस मंच पर जगाएगी. सलमान और माधुरी के बीच मजाकिया अंदाज में खूब सारी बातचीत भी होगी. माधुरी के अलावा कोरियोग्राफर्स धर्मेश, राघव जुयाल और तुषार कालिया भी शिरकत करेंगे।जो डांस इंडिया का हिस्सा हैं.

Also Read: Bigg Boss 14 Finale Update : क्या सच में भारती सिंह ने राखी सावंत के पति को देखा हैं? Bigg Boss हाउस में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि फिनाले को यादगार बनाने के लिए बिग बॉस के टॉप फाइव फाइनलिस्ट के साथ साथ बिग बॉस 14 के दूसरे प्रतियोगी भी बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस करेंगे. राखी सावंत अपने हिट रीमिक्स गाने परदेशिया के साथ साथ अपने जुली अवतार को भी गाने और डांस के माध्यम से एक बार फिर जिएंगी तो राहुल वैद्य और अली गोनी बिग बॉस 14 वाली अपनी दोस्ती को शोले के गीत ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे के ज़रिए बयान करेंगे. अली गोनी और जैस्मिन अपनी लव की केमिस्ट्री को जीरो के गाने जब तक जहां में के ज़रिए दर्शाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel