Mahavatar Narsimha BO Collection Day 5: अश्विन कुमार की पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार तेजी पकड़ रही है. फिल्म ने अपने रिलीज के सिर्फ पांच दिनों में ही शानदार कमाई कर ली है. फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता दिख रहा है. धर्म से जुड़े और दमदार विजुअल इफेक्ट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. यही वजह से कि इसे हर प्लेटफार्म से बहुत अच्छी सराहना और रेटिंग मिल रही है. इसी बीच आइए फिल्म की पांचवें दिन की कमाई देखते है.
पांचवें दिन हुई जबरदस्त कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी, हालांकि वीकेंड में इसकी कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला और रविवार को इसने 9.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सोमवार को कमाई में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया. लोगों में इसे लेकर दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर तेलुगु वर्जन में मंगलवार को 57.28% की शानदार ऑक्यूपेंसी देखने को मिली. पांच दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 29.35 करोड़ रुपये हो चुका है.
जल्द 50 करोड़ी क्लब में होगी एंट्री
‘महावतार नरसिम्हा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह दर्शकों के लिए आध्यात्मिक अनुभव बन चुका है. विष्णु पुराण और भागवत पुराण पर बनी यह कहानी भगवान विष्णु के भयानक अवतार नरसिम्हा की है, जो अधर्म का अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए अवतरित होते हैं. कई फिल्मों के बीच यह फिल्म आस्था, विनम्रता और धर्म जैसे मूल्यों को फिर से जीवित करती है और वो भी आधुनिक एनिमेशन और शक्तिशाली प्रतीकों के साथ लोगों को आकर्षित करने में कामयाब हो रही है. अगर इसी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ती रही, तो फिल्म पहले ही हफ्ते में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.