Mahavatar Narsimha BO Collection Day 6: हॉम्बले फिल्म्स की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए केवल 6 दिन हुए हैं और अब तक यह 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हालांकि बुधवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा गिरावट आई थी, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी बिलकुल कम नहीं हुई है. फिल्म के निर्देशक आश्विन कुमार ने भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा की कथा को बहुत खूबसूरती से पेश किया है. फिल्म की एनिमेशन स्टाइल, धार्मिक भावनाएं और कथा लोगों को इतनी पसंद आई कि लोग इसे एक आध्यात्मिक अनुभव मानने लगे हैं.
कैसी रही अब तक की कमाई?
फिल्म ने शुक्रवार यानी पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की शुरुआत की थी. इसके बाद इसकी कमाई की रफ्तार तेज हुई, जहां फिल्म ने बुधवार को 7.50 करोड़ की कमाई कर ली है. अब तक फिल्म ने मात्र 6 दिनों में कुल 37.05 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है, जो किसी भी भारतीय एनिमेटेड फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है.
यहां देखें अब तक का टोटल कलेक्शन
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1- 1.75 करोड़ रुपये
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 2- 4.6 करोड़ रुपये
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3- 9.5 करोड़ रुपये
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4- 6 करोड़ रुपये
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 5- 7.7 करोड़ रुपये
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 6- 7.50 करोड़ रुपये
Mahavatar Narsimha Box Office Total Collection- 37.05 करोड़ रुपये
मेकर्स ने दर्शकों का किया धन्यवाद
फिल्म की सफलता पर मेकर्स ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “ये फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई प्रोजेक्ट नहीं थी, बल्कि एक भक्ति आंदोलन बन चुकी है. देशभर के थिएटर अब मंदिर जैसे बन गए हैं, जहां लोग कीर्तन और आरती कर रहे हैं. यह हमारे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.” मेकर्स ने दर्शकों, मीडिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस फिल्म को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाया. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब उन कहानियों को अपना रहा है जो हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी हैं.