24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदाकिनी को उनके पिता ने मार दी थी गोली! अफवाह पर एक्ट्रेस बोलीं-‘जब मैं सेट पर…’

फिल्म राम तेरी गंगा मैली सुपरहिट थी. फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक ऐसी अफवाह के बारे में बताया, जो काफी अजीबोगरीब था.

The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) को राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) में उनकी भूमिका ने खूब लोकप्रियता दिलाई. आज भी फैंस को उनकी एक्टिंग याद है. हाल ही में एक्ट्रेस द कपिल शर्मा शो में पहुंची. उनके साथ शो में 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर भी नजर आई. इस दौरान मंदाकिनी ने एक ऐसी अफवाह के बारे में बताई, जिसे जान आप चौंक जाएंगे.

मंदाकिनी को लगी थी गोली?

फिल्म राम तेरी गंगा मैली सुपरहिट थी. फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक ऐसी अफवाह के बारे में बताया, जो काफी अजीबोगरीब था. एक्ट्रेस ने बताया, “यह खबर फैली थी कि मेरे पिता ने मुझे गोली मार दी है. जब मैं सेट पर पहुंची तो हर कोई मेरे पास आकर पूछने लगा कि क्या मैं ठीक हूं. मुझे नहीं पता था कि वे सब मेरे बारे में इतना चिंतित क्यों हैं और बाद में मैं अफवाह के बारे में पता चला.”

कपिल शर्मा शो ने मंदाकिनी की तारीफ की

कपिल शर्मा ने कहा, ‘मंदाकिनी को हर कोई जानता है, उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ आने के बाद हर कोई उनसे प्यार करने लगा था. विवाहित पुरुष जो उनके पोस्टर को दीवार पर लगाने से डरते थे, वह अपनी पत्नी की तस्वीरों के पीछे उनकी तस्वीर अपने बटुए में छिपा कर रखते थे. उनकी पत्नियां पूछतीं, ‘एक नई हीरोइन आई है, मंदाकिनी, क्या तुमने देखा है?’ पुरुष झूठ बोलते और कहते कि उन्होंने नहीं देखा. हालांकि जब उनके वॉलेट की तलाशी होती थी, तब मंदाकिनी की फोटोज मिलती थी और उनका झूठ पकड़ा जाता था. ये बात सुनकर मंदाकिनी शर्म से लाल हो गईं.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 में हुआ डबल एलिमिनेशन, 2 कंटेस्टेंट्स का कटा पत्ता!सुम्बुल तौकीर खान की नहीं होगी एंट्री

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel