24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत के शो लॉकअप में मंदाना करीमी और ब्यूटी ब्लॉगर आजमा फलाह की एंट्री

कंगना रनौत के शो लॉकअप में जल्द ही मंदाना करीमी और ब्यूटी ब्लॉगर आजमा फलाह की एंट्री होने वाली है. दोनों शो में जाने के लिए काफी उत्साहित है.

कंगना रनौत के शो लॉक अप अपने प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कई सेलेब्रिटीज को एक जेल के अंदर बंद कर दिया जाता है और उन्हें कई टास्क दिए जाते हैं. कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन के दौरान अपने कुछ सनसनीखेज खुलासे करने होते है, जिससे वे एलिमिनेट होने से बच सके. अब इस शो में बॉलीवुड अभिनेत्री मंदानी करीमी और एक ब्यूटी ब्लॉगर आजमा फलाह की एंट्री होने वाली है.

मंदाना शो में 16वीं कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करेंगी, वहीं आजमा फलाह लॉक अप में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आएंगी. मंदाना इससे पहले एक रियलिटी शो कर चुकी हैं, जहां वह तीसरी फाइनलिस्ट थीं. मंदाना एक ईरानी अभिनेत्री हैं और उन्होंने एकता कपूर की ‘क्या कूल हैं हम 3’ में काम किया था.

वहीं आजमा फलाह इस शो में पहली वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली है. लॉक अप पर अपनी एंट्री के बारे में पूछे जाने पर, आजमा ने साझा किया, ‘मैं लॉक अप के साथ पहली बार ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के साथ काम करूंगी, और मैं उत्साहित हूं क्योंकि मुझे लगता है कि इस बदमाश जेल को मेरे जैसी लड़की की जरूरत है. मुनव्वर फारुकी मेरे पसंदीदा प्रतियोगी हैं, जबकि करणवीर कमाल के हैं. मुझे लगता है कि मेरी सबसे कठिन प्रतियोगी पूनम पांडे होंगी. वह अच्छी हैं, लेकिन कभी-कभी खतरनाक होती हैं.

आपको बता दें कि लॉक अप’ लॉन्चिंग के बाद से ही चर्चा में है. अपने लॉन्च के बाद से, यह ओटीटी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक रहा है. इसका अनोखा फॉर्मेट और दिलचस्प कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. वहीं शो में सारा खान और अली मर्चेंट की भी जुगलबंदी दर्शकों को खूब भा रही है.

Also Read: लॉकअप में फूट-फूट कर रोया सुशील कुमार, पुलिस के पूछताछ में पहलवान ने उगले कई राज

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel