Mannara Chopra father died: ‘बिग बॉस 17’ फेम मन्नारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मन्नारा के पिता एडवोकेट रमन राय हांडा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को जानकारी दी. उनके पिता का कल यानी 18 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर दिख रही है. वह काफी परेशान है और उनके चेहरे पर एक उदासी सी दिख रही है.
मन्नारा चोपड़ा दिखी बेसुध हालत में
मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बहन मिताली हांडा के साथ दिख रही है. मन्नारा के चेहरे पर गहरी उदासी दिख रही है और वह बेसुध हालत में नजर आ रही है. वह फोन पर किसी से बात कर रही है और ऐसा लग रहा है वह अब रो पड़ेगी. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वह बहुत अपसेट लग रही है. एक यूजर ने लिखा, भगवान आपको हिम्मत दे. एक यूजर ने लिखा, मजबूत बने रहना आप. एक यूजर ने लिखा, ओम शांति.
मन्नारा चोपड़ा ने अपने पिता को लेकर कहा- वह हमारे परिवार की ताकत थे
मन्नारा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि गहरे दुख और शोक के साथ हम आपको यह सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय पिता ने 16/06/2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया और स्वर्ग सिधार गए. वह हमारे परिवार की ताकत और आधार स्तंभ थे. बता दें कि मन्नारा के पिता एडवोकेट रमन राय हांडा की शादी कामिनी चोपड़ा से हुई थी. कामिनी, ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बुआ हैं. मन्नारा अक्सर देसी गर्ल संग तसवीरें और वीडियोज शेयर करते रहती है.