23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Megha Barsenge Twist: इस पुराने किरदार की शो में हुई फिर से वापसी, मेघा- अर्जुन की जिंदगी में आएगा तूफान

Megha Barsenge Twist: सीरियल मेघा बरसेंगे एक पॉपुलर शो है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सीरियल में एक पुराने किरदार की वापसी होने वाली है. उस किरदार के वापस आने से शो में नया ट्विस्ट आएगा.

Megha Barsenge: कलर्स का पॉपुलर सीरियल मेघा बरसेंगे में नेहा राणा और नील भट्ट मुख्य किरदार निभाते हैं. सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. शो में जल्द ही मनोज की वापसी होती है, जिसका किरदार किंशुक महाजन निभा रहे हैं. उसके वापस आने से मेघा और अर्जुन के रिश्ते में नया टर्न आएगा. मेघा को अहसास होगा कि मनोज सच में बदल गया है. वह अर्जुन को जलाने की कोशिश करेगी. ऐसे में अर्जुन का रिएक्शन क्या होगा, ये देखने लायक होगा.

सीरियल मेघा बरसेंगे में होगी किंशुक महाजन की वापसी

किंशुक महाजन ने सीरियल मेघा बरसेंगे में अपनी वापसी और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कहा, “एक ही किरदार के दो बिल्कुल अलग-अलग रूपों को निभाना एक बड़ी चुनौती है. एक खलनायक से एक ऐसे व्यक्ति में बदलना जो बचपन में फंसा हुआ है, मेरे लिए एक एक्टर के रूप में अपनी पूरी अप्रोच बदलने की जरूरत थी. मैंने वास्तविक जीवन के मामले और मानसिक स्थितियों को लेकर केस स्टडी पढ़ा ताकि मनोज की जर्नी के साथ न्याय कर पाऊं. मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक नये मोड़ को अपनाएंगे.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

मेघा बरसेंगे में क्या दिखाया जा रहा

मेघा बरसेंगे के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि मनोज अपनी याददाशत खो देता है और मेघा को शक होता है कि वह नाटक कर रहा है. हालांकि उसे जल्दी अहसास होता है कि मनोज नाटक नहीं कर रहा. वह अर्जुन को जलाने के लिए उसके करीब जाती है. मनोज की मदद करते-करते मेघा को उसके बारे में नयी बातें पता चलती है. दूसरी तरफ अर्जुन को समझ नहीं आता कि मनोज झूठ बोला रहा है या सच. क्या मनोज सच में अपनी याददाशत खो चुका है. सीरियल की कहानी मेघा नाम की लड़की की है, जिसे शादी के बाद उसका पति छोड़कर विदेश चला जाता है. ये शो पारिन मल्टीमीडिया की ओर से निर्मित है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel