Viral Video: महाकुंभ मेला से चर्चा में आई मोनालिसा भोसले को आज कौन नहीं जानता. मोनालिसा को हर कोई महाकुंभ की वायरल गर्ल के नाम से जानते हैं. 16 साल की लड़की अपनी सादगी, खूबसूरत आंखों की वजह से रातों-रात सुर्खियों में आ गई. महाकुंभ में वह माला बेचने गई थी और उसके बाद से उनकी जिंदगी ही बदल गई. फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में काम करने का मौका दिया. फिल्म में काम करने से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह ‘बेबी सोना कहने का…’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर रही है. महाशिवरात्रि के मौके पर वह नेपाल गई थी, जहां उन्हें एक कार्यक्रम में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. इस दौरान स्टेज पर उन्होंने कमाल का डांस किया. उनका डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. डांस शुरू करने से पहले मोनालिसा ने वहां मौजूद भीड़ से आई लव यू कहा. उस दौरान उनके साथ सनोज मिश्रा भी थे. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, शाबाश मोनालिसा. एक यूजर ने लिखा, आप कामयाबी को छू लो.
Prabhat Khabar Ki Premium Story- 10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट