22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mother’s Day 2022: प्रियंका चोपड़ा से लेकर भारती सिंह तक, ये सेलेब्स पहली बार सेलिब्रेट करेंगे मदर्स डे

मदर्स डे पर हर बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए कई गिफ्ट्स उन्हें देते हैं. इस बार टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई मां ऐसी है, जो पहली बार अपने न्यू बॉर्न के साथ इस दिन सेलिब्रेट करेंगी.

मदर्स डे एक मां होने की भावना का जश्न मनाने और अपने बच्चे के साथ एक खूबसूरत बंधन साझा करने का एक विशेष दिन है. इस दिन सभी मां अपने बच्चों से लाड़-प्यार करती हैं. इस दिन बच्चे अपनी मां कई सारे गिफ्ट्स देते हैं. मदर्स डे वास्तव में काफी स्पेशल होता है, क्योंकि एक मां के अपने बच्चों के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण के करीब कुछ भी नहीं आ सकता है. एक बच्चे के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक, मां अपने बच्चों से हर समय प्यार करती है और उनकी रक्षा करती है और उनके व्यक्तित्व को आकार देती है, ताकि वे जीवन में सभी बाधाओं से लड़ सकें. इसलिए, सभी मां के योगदान को पहचानने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. मदर्स डे उन सभी सेलेब्स के लिए बेहद खास है, जो इस साल पहली बार पैरेंट्स बने हैं.

प्रियंका चोपड़ा के लिए मदर्स डे है खास

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में मां-पापा बने है. उन्होंने इसी साल जनवरी में जन्म हुआ है. कपल सरोगेरी से जरिए एक नन्ही राजकुमारी के पेरेंट्स बने है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी जेनस चोपड़ा रखा है.

भारती सिंह गोला के साथ पहली बार मनाएंगी मदर्स डे

लोकप्रिय कॉमेडियन और हुनरबाज देश की शान होस्ट भारती अभी कुछ दिनों पहले ही मां बनी है. उन्होंने और हर्ष हिंबाचिया ने एक बेटे का स्वागत किया है. दोनों ने अपने प्यारे से बेटे का नाम गोला रखा है. पहली बार हुनरबाज शो पर भारती ने अपने बेटे की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. इस बार वह अपने बेटे के साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी.

देबिना बनर्जी बनी है मॉम

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी कुछ दिन पहले ही मां-बाप बने है. उनके घर प्यारी सी लक्ष्मी आई है. दोनों अपनी बेटी के आने से काफी खुश है. दोनों कपल ने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है. एक्ट्रेस अक्सर लियाना के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है. वह अपनी लाडली को लोरी भी गाकर सुनाती है. जिसके फैंस दीवाना बन जाते है.

पूजा बनर्जी ने बेटी का किया स्वागत

कुमकुम भाग्य अभिनेत्री पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल बीते 13 मार्च को माता-पिता बने है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम सोशल मीडिया पर एक मनमोहक पोस्ट के साथ साझा किया. दोनों ने बेटी का नाम सना रखा है. पूजा बनर्जी ने पोस्ट को खास कैप्शन दिया, सना एस सेजवाल को हैलो कहिए. हमारी लिटिल प्रिंसेस का जन्म 12 मार्च को हुआ था. पूजा ने आगे बेटी के लिए खास मैसेज लिखा- तुम्हारे नन्हे पैरों ने हमारे घर और दिलों को प्यार से भर दिया है. मैं आशा करती हूं कि तुम्हारे नन्हे पैर इस दुनिया में बड़ी छाप छोड़ें.

Also Read: Mother’s Day: सुष्मिता सेन से लेकर करिश्मा कपूर तक इन सिंगल मदर्स ने खुद की बच्चों की परवरिश, बनी मिसाल
किश्वर मर्चेंट सेलिब्रेट करेंगी मदर्स डे

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने 27 अगस्त, 2021 को एक बच्चे के माता-पिता बने. उन्होंने बच्चे का नाम निर्वैर रखा है. किश्वर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के साथ तस्वीरें साझा करते हैं. उनकी क्यूटनेस को देख फैंस आहें भरते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel