22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mr Bachchan OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हो रही रवि तेजा की ‘मिस्टर बच्चन’, जानें कब और कहां देखें

हरीश शंकर द्वारा निर्देशित मिस्टर बच्चन 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. रवि तेजा की मूवी आप किस ओटीटी पर देख सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं.

Mr Bachchan OTT release: साउथ स्टार रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में भाग्यश्री बोरशे, सुभलेखा सुधाकर, जगपति बाबू, सत्या, सचिन खेडेकर ने काम किया है. कुछ दिन से मूवी के ओटीटी रिलीज को लेकर कई खबरें आ रही थी. अब फाइनली मेकर्स ने रिवील कर दिया कि मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. चलिए जल्दी से आपको बता देते हैं.

फिल्म मिस्टर बच्चन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मिस्टर बच्चन 12 सितंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है. मेकर्स ने इसकी जानकारी एक्स पर एक पोस्टर के जरिए दी. अगर आप किसी वजह से मूवी सिनेमाघरों में देखने से चूक गए है, तो आप अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मिस्टर बच्चन का हिंदी वर्जन किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगा

हरीश शंकर द्वारा निर्देशित मिस्टर बच्चन का हिंदी वर्जन नेटफिलक्स पर स्ट्रीम नहीं होगा. अभी तक इसके हिंदी वर्जन का डिटेल्स शेयर नहीं किया है.

मिस्टर बच्चन किस हिंदी फिल्म का रीमेक है

मिस्टर बच्चन हिंदी फिल्म रेड का तेलुगु रीमेक है, जिसमें अजय देवगन ने काम किया था. ये मूवी भारतीय उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर पड़े रियल लाइफ इनकम टैक्स रेड पर बेस्ड है.

बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म से मिस्टर बच्चन का हुआ था क्लैश

बॉक्स ऑफिस पर मिस्टर बच्चन के साथ-साथ राम ‘डबल स्मार्ट’ से टकराई थी, जिसमें संजय दत्त और राम पोथिनेनी थे. हालांकि ये मूवी भी बुरी तरह पिट गई. ये मूवी प्राइम वीडियो पर 5 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है.

रवि तेजा ने फिल्म के निर्माताओं को क्यों लौटाए 4 करोड़

फिल्म मिस्टर बच्चन के फ्लॉप होने पर रवि तेजा और इसके निर्देशक हरीश शंकर ने मूवी के निर्माताओं को पैसे लौटाए थे, ताकि जो घाटा हुआ है, उसे कवर किया जा सकें. रवि ने 4 करोड़ और हरीश शंकर 2 करोड़ रुपए लौटाए थे.

Also Read- KBC 16: अजय देवगन को लेकर इस कंटेस्टेंट ने कह दी ऐसी बात, बिग बी बोले- लड़ाई हो जाए…

Also Read- शैतान के बाद Auron Mein Kahan Dum Tha से थियेटेर्स में धमाल मचाएंगे अजय देवगन, जानें फिल्म की नई रिलीज डेट

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel