Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर चर्चा जोरों पर है. हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को यह जानने की एक्साइटमेंट है कि कौन-कौन से सेलेब्रिटी घर के अंदर नजर आएंगे. इन्हीं चर्चाओं के बीच एक नाम तेजी से सामने आ रहा है, वह है मिस्टर फेसु यानी फैसल शेख. लेकिन अब शो में आने को लेकर उनकी मां से जुड़ा एक नया ट्विस्ट सामने आया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
क्या बिग बॉस 19 में नजर आएंगे मिस्टर फेसु?
बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्टर फेसु को सलमान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने शो के लिए हामी भर दी है. लेकिन फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है.
अभी मेकर्स से उनकी बात जारी है और अगर आगे सब ठीक रहा, तो मिस्टर फेसु ‘बिग बॉस सीजन 19’ के कंटेस्टेंट बन सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा को भी इस शो के लिए अप्रोच किए जाने की खबर सामने आई है. हालांकि, इन बातों की आधिकरिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
मां की वजह से आई दिक्क्त
मिस्टर फेसु काफी वक्त से इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी मां की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उनकी मां उन्हें इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में भेजने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में कई वर्षों से उनका मन होते हुए भी वह ‘बिग बॉस’ में शामिल नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन अब सामने आ रही खबरों के अनुसार फेसु शो के लिए कंसीडर कर सकते हैं.
ऐसे में अब वह शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.