24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा सरप्राइज, थियेटर्स में दोबारा देख सकेंगे एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

MS Dhoni: The Untold Story: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म को सभी ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब ये मूवी एक बार फिर थियेटर्स में एमएस धोनी के 43वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

MS Dhoni: The Untold Story: 2016 की फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों से से एक है. इस बायोपिक को फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया और ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्नी पर बेस्ड मूवी में सुशांत सिंह राजपूत मेन लीड के तौर पर दिखाई दिए. साथ ही कियारा आडवाणी और दिशा पटानी भी अलग-अलग कैरेक्टर में थी. अगर आपको भी ये मूवी पसंद है, तो अब ये फिर से एमएस धोनी के 43वें जन्मदिन के मौके पर थियेटर्स में रिलीज होने वाली है.

फिर से थियेटर्स में रिलीज होगी एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड

एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर 5 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक पीवीआर आईनॉक्स के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. दर्शकों को बड़े पर्दे पर महान क्रिकेटर एमएस धोनी की यात्रा को फिर से जीने का मौका मिलेगा. बता दें कि धोनी 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मनाएंगे. फैंस इस अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं तो धोनी की फिल्म जरूर फिर से देखूंगा.

Also Read- T20 World Cup 2024: कपिल देव, एमएस धोनी के बाद खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, भारत को दिलाया वर्ल्ड कप

Also Read- Citroen ने एमएस धोनी को बनाया ब्रांड एंबेसडर, C3 Aircross का नया धोनी एडिशन मचाएगा धूम

Also Read- IPL 2024: एमएस धोनी करवाएंगे इस फैन का इलाज, IPL के दौरान लगाया था गले

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के बारे में

इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. सुशांत सिंह राजपूत ने जहां एमएस धोनी की भूमिका निभाई थी. वहीं कियारा आडवाणी ने साक्षी धोनी की भूमिका निभाई, जबकि दिशा पटानी ने प्रियंका झा के रोल में नजर आई. इसके अलावा मूवी में अनुपम खेर, भूमिका चावला, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी मौजूद थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद एमएस धोनी ने टीम इंडिया को दी थी बधाई

29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता था. एमएस धोनी ने टीम को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, “विश्व कप चैंपियंस 2024… मेरी दिल की धड़कन बढ़ गई थी, आत्मविश्वास रखने और आप लोगों ने जो किया वह करने के लिए बहुत अच्छा… विश्व कप को घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद… बधाई हो.” उन्होंने यह भी कहा कि ये मेरा बर्थडे गिफ्ट है.

Also Read- T20 World Cup 2024: एमएस धोनी के शहर में ऐसे मना जीत का जश्न, देखें वीडियो

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel