27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munawar Faruqui: दिल्ली में रद्द हुआ स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो, जानें क्या है वजह

कॉमेडियन मुनव्वर दिल्ली में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन उनका शो रद्द हो गया. विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर शो का विरोध किया. दिल्ली पुलिस ने जिसके बाद शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

Munawar Faruqui Delhi Show Cancel: लॉक अप विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इस बार अपने किसी वीडियो या बयान को लेकर चर्चा में नहीं है. मुनव्वर का 18 अगस्त को दिल्ली में होने वाला शो कैंसिल हो गया है. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने उनके शो का विरोध किया है. विहिप ने दिल्ली पुलिस को लेटर लिखा और कहा कि अगर शो होता है तो वो इसका विरोध करेंगे.

मुनव्वर फारूकी का शो हुआ रद्द

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो एसपीएम सिविक सेंटर केदारनाथ स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से 9.30 बजे तक होने वाला था. विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर शो का विरोध किया. दिल्ली पुलिस ने जिसके बाद शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. केंद्रीय जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा.

विश्व हिन्दू परिषद का लेटर

विश्व हिन्दू परिषद ने लेटर में लिखा था- मुनव्वर फारूकी नाम का एक कलाकार दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित कर रहा है. यह व्यक्ति अपने शो में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है, जिसके कारण अभी हाल ही में भाग्य नगर में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था. मेरा आपसे निवेदन है. इस शो को तुरंत रद्द करें, अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे. अत: आपसे निवेदन है कि इसे तुरन्त रोकना चाहिए. कृप्या उचित कार्यवाही करेके उसकी जानकारी हमसे भी साझा करें.

Also Read: Lock Upp विनर मुनव्वर फारूकी ने अंजलि अरोड़ा नहीं इस लड़की के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो,फैंस बोले-कौन है?
मुनव्वर फारूकी लॉक अप के विनर थे

बता दें कि मुनव्वर फारूकी का बेंगलुरु शो पिछले हफ्ते रद्द कर दिया गया था. हालांकि उन्होंने दावा किया था कि स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण था ये रद्द हुआ था. इसके अगले दिन मुनव्वर ने हैदराबाद में परफॉर्म किया. बता दें कि कंगना रनौत लॉक अप के सीजन वन के विनर बने थे. शो में उनके और अंजलि अरोड़ा के बीच जो केमेस्ट्री थी, फैंस ने उसे काफी पसन्द किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel