24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7: एकता कपूर के शो की नागिन हुई फाइनल, ये एक्ट्रेस लीड रोल में लगाएंगी ग्लैमरस का तड़का, जानें नाम

Naagin 7: एकता कपूर का सुपरनैचूरल शो नागिन 7 के ऑनएयर होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब खबर है कि बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी नए सीजन में लीड रोल निभाएंगी. उन्होंने प्रोमो शूट भी कर लिया है.

Naagin 7: नागिन हमेशा से सबसे लोकप्रिय भारतीय डेली सोप में से एक रहा है, जिसमें एक साइंस-फिक्शन कहानी होती है, जो एक नागिन और उसके दुश्मनों से बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है. फैंस शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब, नागिन 7 को लेकर बड़ी खबर आई है, जिसमें कहा जा रहा है ये बिग बॉस एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी.

ये एक्ट्रेस बन सकती है नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, उडारियां और बिग बॉस 16 से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अब एकता कपूर के नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. कथित तौर पर, प्रियंका के साथ शो का प्रोमो शूट पूरा हो चुका है और यह जल्द ही इसे फैंस के बीच ऑफिशियल कर दिया जाएगा.

एकता कपूर के सीरियल में नागिन का किरदार किसने निभाया है?

नागिन फ्रैंचाइजी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. दर्शकों ने हर एक सीजन को काफी ज्यादा प्यार दिया है. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति और तेजस्वी प्रकाश जैसी अभिनेत्रियों अलग अलग सीजन का हिस्सा रही हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब एंटरटेन किया है. अब प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही शुरू होने वाले इस मेगा-सीरियल की अगली नागिन बनेंगी.

जल्द रिलीज होगा नागिन 7 का टीजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका की झलक बेहद रहस्यमयी और दमदार लगने वाली है. उनका दमदार स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को खूब पसंद आएगा. शो का प्रोमो जल्द ही टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. प्रियंका का टीवी इंडस्ट्री में कदम रखना उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. अब, फैन्स एकता कपूर की नागिन फ्रैंचाइजी के इस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Coolie Trailer Review: रजनीकांत की कुली का धांसू ट्रेलर हिट हुआ या फ्लॉप, नेटिजन्स बोले- 1000 करोड़ की फिल्म लोड…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel