Navjot Singh Sidhu The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो नए सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गया है. सीजन 3, 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसमें कीकू शारदा, कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे. वहीं जज की कुर्सी पर जहां कई सालों से अर्चना पूरन सिंह का राज था, वहीं अब उनसे ये हक छीनने वाला है, क्योंकि राजनेता और क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू की भी एंट्री हो गई है.
नवजोत सिंह सिद्धू की द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हुई वापसी
नेटफ्लिक्स की ओर से शेयर किए गए नए प्रोमो में कपिल अर्चना के लिए एक बड़ा सरप्राइज पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कहती हैं कि क्या उनकी सैलरी बढ़ा दी गई है, या फिर उन्हें नया घर गिफ्ट में मिल रहा है या नेटफ्लिक्स उन्हें प्रोफिट शेयर दे रहा है. जैसे ही कपिल उनके चेहरे से पट्टी हटाता है. नवजोत की धांसू एंट्री होती है और वह एक मजेदार शायरी सुनाते हैं.
सिद्धू की वापसी पर क्या बोले कपिल शर्मा
सिद्धू पाजी की वापसी के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, “हमने वादा किया था कि हमारा परिवार बढ़ेगा… मैं अर्चना जी के साथ सभी चुटकुले, शायरी और मस्ती का आनंद लेने के लिए सिद्धू पाजी को परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. माहौल सेट है, इसलिए देखते रहिए क्योंकि इस सीजन में चुटकुले और हंसी डोनो हो गई हैं ट्रिपल!!!”
शो में वापसी को लेकर क्या बोले सिद्धू
शो में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आकर ऐसा लगता है, जैसे मैं फिर से घर आ गया हूं. यह मेरे लिए होम रन है. हमने लोगों की आवाज सुनी, इतने सारे फैंस ने मुझे पसंद किया. मुझे खुशी है कि नेटफ्लिक्स खूबसूरत लोगों के इस गुलदस्ते को एक साथ लाने में कामयाब रहा है और हम इस सीजन में दुनिया भर के दर्शकों के लिए खिलेंगे. फिर से इसका हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फ्लॉप, अक्षय कुमार की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन