24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुनव्वर फारूकी के बाद बॉलीवुड की इस पॉपुलर सिंगर को मिली धमकी, निहंग सिंह बोले- नहीं माने तो सबक सिखाएंगे

सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है और ये धमकी उन्हें निहंग मान सिंह ने दी है. निहंग ने एक वीडियो जारी कर कपल को धमकी दी है.

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर रील्स वीडियो को लेकर चर्चा में रहती है. इसके अलावा नेहा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है. नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार बरसाने से पीछे नहीं हटते. वीडियोज और फोटोज में उनकी केमेस्ट्री देखते बनती रहती है. अब इन्हीं रोमांटिक तसवीरों और रील्स को लेकर सिंगर को धमकी मिली है. बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वो सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार ना करें. उन्होंने धमकी एक वीडियो जारी कर दिया.

निहंग मान सिंह ने नेहा कक्कड़ को दी धमकी

निहंग मान सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में निहंग मान सिंह, नेहा कक्कड़ और उनके पति को धमकी देते दिख रहे हैं. वीडियो में वो कहते हैं, लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो? आप लोगों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. कुछ तो शर्म करो. वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि आपलोग अच्छे सिंगर है और आपको अच्छे काम करना चाहिए. आप लोग बच्चों को क्या सीखा रहे हैं. साथ ही उन्होंने अगर दोनों ने अपना रवैया नहीं बदला, तो वो उन्हें सबक सिखाएंगे.

नेहा और रोहनप्रीत ने साल 2020 में की शादी

वहीं, कुछ समय से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनके बीच कुठ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि एक इंटरव्यू में रोहन ने क्लियर कर दिया था कि उनके बीच सबकुछ ठीक है. रोहन ने कहा था, आजकल ये व्यूज मैटर करती है. ट्रोल्स को लगता है ये सब करके व्यूज मिलेगा. गौरतलब है कि दोनों ने साल 2020 में बहुत ही धूमधाम से शादी की थी. शादी की तसवीरें और वीडियो पर खूब वायरल हुए थे.

Also Read- Neha Kakkar के मां बनने की खबरों पर पति रोहनप्रीत सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- हो सकता है लोगों को…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel