Net Worth: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया एक कुकिंग रियलिटी शो है, जिसमें सोशल मीडिया और टेलीविजन के कई बड़े कलाकार अपने कुकिंग स्किल्स को दिखाते हैं. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसाे कॉम्पिटिशन और भी टफ होता जा रहा है. धीरे-धीरे यह शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तम्बोली, फैजल शेख और राजीव अदातिया फाइनलिस्ट हैं, तो आइए इन सभी के नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.
तेजस्वी प्रकाश
नवभारत टाइम के अनुसार, बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश इस शो में सबसे अधिक पैसे लेती है. हर हफ्ते वह 3 लाख रुपये लेती है और उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ बताई जा रही है.
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा के बाद काफी पॉपुलर हुए. शो में गौरव खन्ना एक हफ्ते का लगभग 2.5 लाख रुपये चार्ज करते है. उनकी नेटवर्थ लगभग 8 करोड़ है.
निक्की तम्बोली
बिग बॉस 14 में निक्की तम्बोली को देखा गया था और उन्होंने कंचना 3 में भी काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर हफ्ते 1.5 लाख रुपये कमाती है. उनकी नेटवर्थ 12 करोड़ बताई गई है.
राजीव अदातिया
राजीव अदातिया एक मॉडल और एक बिजनेसमैन है. साथ ही वह बिग बॉस 15 में नजर आये थे. हर हफ्ते वह 1 लाख रुपये फीस लेते है और उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ है.
फैजल शेख
फैजल शेख का असली नाम फैजल खान है. वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. इस शो में एक हफ्ते का 2 लाख रुपये चार्ज करते है, उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ बताई जा रही है.